sb.scorecardresearch

Published 17:22 IST, December 27th 2024

UP : बरेली में बात करते करते गर्म होकर अचानक फटा मोबाइल, बाल-बाल बची युवती की जान; हो जाएं सावधान !

सीमा फोन पर बात कर रही थी, तो अचानक फोन गर्म होने लगा और देखते ही देखते फोन आग जैसा गर्म हो गया, जिसके बाद पल भर में जोरदार ब्लास्ट हुआ।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Bareilly News: बरेली में मोबाइल फोन एक युवती की जान का दुश्मन बन गया। बाकर गंज निवासी जीशान ने अपनी बहन सीमा को एक नामी बड़ी कंपनी का 40 हजार रुपए कीमत का फोन खरीदी थी। कुछ दिनों बाद जब सीमा फोन पर बात कर रही थी, तो अचानक फोन गर्म होने लगा और देखते ही देखते फोन आग जैसा गर्म हो गया, जिसके बाद पल भर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। 

गनीमत रही कि सीमा ने फोन को दूर फेंक दिया, नहीं तो फोन बड़ी घटना का कारण बन सकता था। जीशान ने जब फोन को ठीक कराने के लिए दुकान मालिक से संपर्क किया तो उसने सर्विस सेंटर भेजने की बजाय 20 हजार रुपए की मांग की। इस पर गुस्साई सीमा ने बरेली के थाना किला में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

हिमाचल के चंबा से भी आया था ऐसा मामला 

अक्सर मोबाइल ब्लास्ट के मामले सामने आते हैं, इससे पहले भी ऐसी ही एक मामला 10 दिसंबर को हिमाचल के चंबा से सामने आया जहां मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Phone Blast) में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। 20 साल की युवती किरण का हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जिस दौरान उसकी मौत हो गई, सात दिनों तक युवती का इलाज चला। हिमाचल प्रदेश के चंबा के डलहौजी का यह मामला है। 10 दिसंबर को यह घटना पेश आई थी। डलहौजी के सलूणी के बिचूणी गांव की 20 साल की युवती किरण ने मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद बाद नेट ऑन किया और फिर फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान एकदम से फोन बम की तरह फट गया और युवती के कान के पास चोट लगी थी। किरण की मां चंचल ने धमाका के आवाज सुनी और दूसरी मंजिल में वह बेटी के कमरे में पहुंची तो होश उड़ गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने जैसे तैसे घायल बेटी को सलूणी में प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचाया तो वहां से किरण को चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।  यहां से किरण को कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। चंबा मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के डॉ. विशाल महाजन ने घटना की पुष्टि की थी।

टांडा में इलाज के दौरान हो गई मौत

टांडा में युवती को सात दिन तक भर्ती रखा गया। लेकिन इस दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। उधर, मोबाइल ब्लास्ट के बाद घायल युवती बयान देने की हालात में नहीं थी और इस कारण पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया कि युवती का मोबाइल कैसे फटा था और क्या हुआ? लेकिन ऐसी घटनाओं से हमें सावधान रहने की जरूरत है, अगर कभी लगे की फोन लगातार गर्म हो रहा है तो ऐसे में तुरंत फोन से दूरी बना लें। 

यह भी पढ़ें :BREAKING: आगरा में मौसम खराब, सेना के पैराट्रूपर्स की क्रैश लैंडिंग खेत में गिरा; लेकिन जवान का हौसला काबिले तारीफ, VIDEO

Updated 21:32 IST, December 27th 2024