पब्लिश्ड 16:24 IST, January 11th 2025
UP: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे, 15 को बाहर निकाला गया
Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया है। यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला लेंटर गिर गया जिसमें कई मजदूर दब गए।
Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया है। यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला लेंटर गिर गया जिसमें कई मजदूर दब गए। 10 से 15 मजदूरों को बाहर निकाला गया है, कई और मजदूरों को फंसे होने की आशंका है। अमृत भारत योजना के अंतर्गत 20 स्टेशन का चयन किया था जिसमें कन्नौज रेलवे स्टेशन भी शामिल है। उसी योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम जारी था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रशासन की टीमें राहत बचाव दल के साथ पहुंची और करीब 15 मजदूरों को बाहर निकाला गया है।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। जेसीबी की मदद से लेंटर के मलबे को हटाने का काम जारी है। घटना स्थल पर भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है। घटनास्थल पर हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसे हाटने के लिए पुलिस कर्मी लगाए गए हैं।
सीएम योगी ने कन्नौज हादसे का लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
तीन लोगों की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर- असीम अरुण
यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण का कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने की घटना पर कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है। इसमें सरिया के जाल बनाया गया था, उसके ऊपर कंक्रीट डाली जा रही थी, इस दौरान पूरा निर्माणाधीन ढांचा गिर गया। इसमें 23 लोगों को बचाकर बाहर निकाला गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ रेफर किया है। संभावना है कि मलबे के नीचे कुछ लोग और हों। हम पूरे मलबे को हटा रहे हैं, बचाव के काम में सभी टीमें लगी हैं। रेलवे इसकी जांच करेगा, दोषियों को दंडित किया जाएगा। बचाव का काम पूरा किया जा रहा है।
अपडेटेड 17:09 IST, January 11th 2025