पब्लिश्ड 23:55 IST, January 20th 2025
उप्र : बरेली में व्यक्ति के अपहरण मामले में 5 लाख रुपये फिरौती की मांग
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं ने उसकी रिहाई के लिए परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं ने उसकी रिहाई के लिए परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि परिजनों से फोन पर फिरौती मांगे जाने के बाद पुलिस ने लापता युवक की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई हैं।
बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारीक ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र स्थित पवन विहार कॉलोनी की निवासी किरन ने अपने पति अनूप कटियार के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फोन करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। किरन ने बताया कि उसके पति इसी माह 17 जनवरी को हरदोई जिले के अपने पैतृक गां व पांडेयपुर गए थे और अपने दोस्तों से मिलने फर्रुखाबाद जा रहे थे लेकिन वापस नहीं लौटे और उसके बाद उनका फोन बंद रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस अनूप कटियार का पता लगाने की कोशिश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
अपडेटेड 23:55 IST, January 20th 2025