पब्लिश्ड 10:44 IST, October 28th 2024
अपराधियों की खैर नहीं, कहर बनकर टूट रही योगी की पुलिस; 3 शातिर बदमाशों का किया हाफ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अपराध की ताजा घटनाएं सामने आई हैं जिसमें पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ रही है। इस बीच सूबे के कई जिलों से अपराध की ताजा घटनाएं सामने आई हैं जिसमें पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, यूपी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मैनपुरी, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से लूटपाट, स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें कुल तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है।
गैंगस्टर के पास से तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात थाना क्षेत्र में गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। गश्त पर निकलीं पुलिस को गैंगस्टर के दिखने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना बिछवा और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर बदमाश को पकड़ा। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी का कहना है कि जब टीम के साथ घेराबंदी की जा रही थी तभी फर्दपुर मोड पर गैंगस्टर पुलिस को देख बाइक मोड फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एएसपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि आरोपी सोनू उर्फ अनिल नई बस्ती पुखरा दन्नाहार का निवासी है। उस पर जानलेवा हमला, चोरी समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल गैंगस्टर के कब्जे से एक तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूट और स्नैचिंग का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम से पुलिस ने लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी के पास से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस और स्नैचिंग किए गए सामान को बेचकर मिले 15 हजार रुपये समेत एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है।
बदमाश के पास से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा समेत अन्य बरामद
वहीं एक और घटना ग्रेटर नोएडा से सामने आई जिसमें पुलिस की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई। बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने लूट की घटनाओं अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। झट्टा रेलवे अंडर पास के नीचे संदिग्धों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया। रोकने पर संदिग्ध रेलवे क्रॉसिंग की ओर भागा और पुलिस पर फायरिंग की। इसी दौरान पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। इसी मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। आरोपी जीतू बुलंदशहर का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई है। वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गायों को आवारा कहा तो खैर नहीं! अब से कह सकते हैं 'बेसहारा'; राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला
अपडेटेड 10:46 IST, October 28th 2024