sb.scorecardresearch

Published 11:25 IST, October 19th 2024

UP: 4 साल की मासूम के साथ ‘डिजिटल रेप’ के मामले में शिक्षिका और स्कूल प्रशासक को मिली जमानत

UP News: चार वर्षीय बच्ची के साथ ‘डिजिटल रेप’ के मामले में शिक्षिका और स्कूल प्रशासक को जमानत मिल गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
What is Digital Arrest? How Cybercrooks Duped Vardhman Group Chief SP Oswal of Rs 7 Crore
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

UP News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ ‘डिजिटल रेप’ के मामले में घटना को छिपाने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षिका और स्कूल प्रशासक को शुक्रवार को जमानत मिल गयी।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर की अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जमानत मिल गयी। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी जेल में है।

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल में प्री-नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्कूल में हाउसकीपिंग स्टाफ ने डिजिटल रेप किया था। इसके बाद बच्ची को पढ़ाने वाली शिक्षिका ने डराकर घर पर किसी को इस बारे न बताने के लिए कहा था। जब बच्ची गुमसुम रहने लगी तो उसके परिजनों ने उससे बात की। बच्ची ने नौ अक्टूबर को अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया।

इसके बाद 10 अक्टूबर को परिजनों ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में मुख्य आरोपी हाउसकीपिंग स्टाफ नित्यानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बाद में जांच के दौरान बच्ची की शिक्षिका मधु और स्कूल के कार्यालय प्रशासक दया महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि दोनों ने घटना को छिपाने में भूमिका निभाई थी।

बिना अनुमति के बच्ची या महिला के साथ उंगलियों या हाथ-पैर के अंगूठे से यौन उत्पीड़न किया जाता है तो उसे ‘डिजिटल रेप’ कहते हैं।

ये भी पढ़ें: Mumbai - Pune Expressway पर बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:25 IST, October 19th 2024