पब्लिश्ड 08:03 IST, May 10th 2024
BREAKING: गाजियाबाद में एनकाउंटर, मारा गया वांटेड बदमाश; टाटा स्टील के बिजनेस हेड की ली थी जान
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में हुए टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
Encounter in Ghaizabad: गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में हुए टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। साहिबाबाद इलाके आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मारे गए आरोपी का नाम अक्की उर्फ दक्ष है। इस दौरान आरोपी का एक साथी फरार होने में कमायाब हो गया। मुठभेड़ में एक एसआई के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज तड़के साहिबाबाद इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश मारा गया।
उसकी पहचान दक्ष के रूप में हुई जो सीलमपुर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि बीते 3 मई की रात दक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विनय त्यागी के साथ लूटपाट की थी। इसके बाद बदमाशों ने चाकू मारकर विनय की हत्या कर दी। आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है।
इसे भी पढ़ें- पत्नी को नशा देकर गैरमर्दों को परोसता था पति, देवर-ससुर ने भी किया रेप; कंपा देगी दरिंदगी की कहानी
अपडेटेड 08:03 IST, May 10th 2024