Published 16:28 IST, December 6th 2024
CM योगी के DNA वाले बयान पर स्वामी प्रसाद आगबबूला, PM मोदी से संघ प्रमुख तक पहुंच गए, कहा-इनका भी हो
सीएम योगी के DNA वाले बयान पर RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को मिर्ची लगी है और अब उन्होंने सीएम योगी के DNA टेस्ट की मांग कर दी है।
Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम ही ले रहा है। अयोध्या में सीएम योगी ने कहा था कि संभल और बांग्लादेश की हिंसा एक जैसी है। 500 साल पहले जो बाबर ने किया, वही संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है। इन (उपद्रवियों) सबका DNA एक है। दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का DNA एक है।
सीएम योगी के DNA वाले बयान पर RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को मिर्ची लगी है और अब उन्होंने सीएम योगी के DNA टेस्ट की मांग कर दी है। अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम समझते हैं आज जो जंगलराज उत्तर प्रदेश में है ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला है। यह मुख्यमंत्री का बड़बोलापन है। डीएनए जांच एक की क्यों करेंगे, डीएनए जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी को डीएनए जांच करानी पड़ेगी, पीएम मोदी को डीएनए जांच करानी पड़ेगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को डीएनए जांच करानी पड़ेगी, यह बात बहुत आगे जाएगी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। आज पूरे प्रदेश को जंगल राज की आग में झोंक दिए हैं लेकिन बड़बोला पर नहीं जा रहा है। हम समझते हैं ऐसा जंगल राज जो आज उत्तर प्रदेश में है, ना कभी था, ना कभी होगा कि आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा जंगल राज है।
योगी सरकार पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार केवल गाल बजती है। धेली भर का काम नहीं करती है। अगर इतनी ही उनकी पुलिस बहादुर है तो अभी तक शैलेंद्र मोर्य के हत्यारों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी गिरफ्तारी न होना, उन हत्यारों के हौसले इतने बुलंद कि उसके छोटे भाई को जिला अस्पताल में जाकर के जान से मारने की धमकी देना इनकी पुलिस की कलई खोल दे रही है।
CM योगी का DNA वाला बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा, ‘याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमियों ने क्या किया था। संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है। ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया, तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।’
Updated 17:09 IST, December 6th 2024