sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:56 IST, January 8th 2025

'एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे', सीएम योगी के बयान के समर्थन में उतरे स्वामी चक्रपाणि, कहा- वक्फ बोर्ड भस्मासुर, उसे...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने बिलकुल सही कहा है कि वक्फ बोर्ड एक भूमाफिया है वक्फ बोर्ड सिर्फ जमीनों पर कब्जा करना जानता है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
chakrapani-cm-yogi
सीएम योगी के बयान के समर्थन में उतरे स्वामी चक्रपाणि | Image: Republic Video Grab

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मंच से 'महाकुंभ महासम्मेलन' में शिरकत करते हुए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं और वक्फ बोर्ड के उस दावेदारी पर भी करारा जवाब दिया जिसमें बीते दिनों यह कहा गया था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है। अब सीएम योगी के इस बयान के समर्थन में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी भी आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी के इस बयान का  का समर्थन करते हैं। जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी आश्चर्य होता हूं कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफिया बोर्ड बन गया है। मगर याद रखना एक-एक इंच जमीन हम वापस लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया गया है।'


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने बिलकुल सही कहा है कि वक्फ बोर्ड एक भूमाफिया है वक्फ बोर्ड सिर्फ जमीनों पर कब्जा करना जानता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो कहा है कि वो उनसे एक-एक इंच जमीन लेकर रहेंगे। बिलकुल ये मेरा मानना है कि वक्फ बोर्ड की पूरी तरह से मान्यता ही खत्म कर देनी चाहिए और देश की जितनी भी जमीन को वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा उन जमीनों को गरीबों असहायों के घर बनवाने, अस्पताल और स्कूल बनवाने के लिए दे देना चाहिए। वक्फ बोर्ड के पैसों को तमाम जरूरतमंदों में बांट देनी चाहिए। क्योंकि वक्फ बोर्ड कहीं न कहीं सिर्फ लैंड जिहाद कर रहा है सिर्फ भू माफिया का रोल अदा कर रहा है। हद तो तब हो गई जब महाकुंभ जैसे परम पवित्र हिन्दू सनातन धर्मियों के जो आस्था का प्रतीक है उसकी भूमि को भी अपना बताने लगा।


इस भस्मासुर को यहीं खत्म करना होगाः स्वामी चक्रपाणि

स्वामी चक्रपाणि इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड पर अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि वक्फ बोर्ड नाम के इस भस्मासुर को यहीं पर समाप्त करना बहुत जरूरी है इसे योगी सरकार खत्म करेगी और बहुत जल्दी ही इसकी जमीन पर भारत के गरीब वंचित शोषित तबके का अधिकार होगा। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि सनातन और हिन्दुत्व को लेकर आए दिन ज्वलंत मुद्दों पर अपनी टिप्पणी देते रहते हैं। इसके पहले भी उन्होंने 10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात की अपील करते हुए कहा था कि  देश को वक्फ बोर्ड की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा था कि दुनिया में 56 इस्लामिक देश हैं वहां वक्फ बोर्ड को जाना चाहिए।

महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वालों को योगी का जवाब

जब रिपब्लिक के एडिटर ने चीफ अर्नब गोस्वामी ने सीएम योगी से ये सवाल किया कि कुछ मुस्लिम धर्म गुरु दावा कर रहे हैं कि वक्फ की जमीन पर महाकुंम का आयोजन किया जा रहा है। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वाले लोग अपनी गनीमत देखो, अपनी खाल बचा लो यही बड़ी बात होगी। जब इनका बीज भी नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे पहले की है। सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार पूरी 1369 फसली से लेकर अब तक की एक-एक राजस्व जमीन की जांच करा रही है और जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उसकी एक-एक इंच जमीन वापस करेंगे। उस पर गरीबों के मकान अस्पताल और शिक्षण संस्थान बनाएंगे।

यह भी पढ़ेंः भगवान विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में होगा- CM योगी

अपडेटेड 16:56 IST, January 8th 2025