sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:15 IST, January 5th 2025

'पाकिस्तान के इशारों पर कुछ मौलवी...', महाकुंभ पर मौलानों के विवादित बयान पर बरसे स्वामी चक्रपाणि, दे डाली बड़ी चेतावनी

मुस्लिम धर्म गुरुओं के बयान पर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा, पाकिस्तान के इशारे पर कुछ मुल्ला-मौलवी महाकुंभ में अड़ेंगे डालने की कोशिश कर रहे हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Swami Chakrapani Maharaj
स्वामी चक्रपाणि महाराज | Image: Republic

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। देश भर से श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई अखाड़ों के साधु-संतों का महाकुंभ में आगमन हो गया है। इस बीच पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। साधु-संतों ने जहां मुस्लिमों की महाकुंभ में एंट्री बैन कर रखी है तो इस पर कुछ मुस्लिम धर्म गुरुओं के विवादित बयान भी आ गए हैं। पूरे विवाद पर अखाड़ा परिषद और हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज की प्रतिक्रिया आई है।

मुस्लिम धर्म गुरुओं के बयान पर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि कट्टरपंथी सोच के लोग महाकुंभ में अड़ेंगे डालने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के इशारे पर कुछ मुल्ला-मौलवी जानबूझकर महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। 2014 के बाद से आतंकियों पर सरकार ने ऐसी लगाम लगाई कि पाकिस्तान की हिम्मत नहीं आतंकी भेज सके। पाकिस्तान को लगता है दहशतगर्दी कैसे कराएं ? तो  कुछ मुल्ला-मौलवी को इस काम पर लगाया गया है।

दहशतगर्दों से कुंभ को बदनाम कराने की साजिश-चक्रपाणि 

चक्रपाणि महाराज ने आगे कहा, ये कभी बोलते हैं यहां धर्मांतरण होगा, कभी बोलते हैं ये वक्फ बोर्ड की जमीन हैं। ये दहशतगर्द टाइप के लोग हैं। अब आतंकी AK-47 लेकर यहां आने की हिम्मत तो नहीं करेगा। वो जानते हैं, यहां आएंगे तो सीधे परलोक चले जाएंगे। इसलिए इन लोगों की ये भी एक दहशतगर्दी है। दहशतगर्दों से कुंभ को बदनाम करने के लिए कट्टरपंथी मुल्ला-मौलवियों ने सुपारी तो नहीं ली है ? इसकी जांच होने चाहिए। इसपर बड़ी इस्लामिक संस्थाएं मौन क्यों हैं, इस पर भी सवाल उठता है।


मौलाना पर तत्काल कार्रवाई हो-चक्रपाणि 

स्वामी चक्रपाणि ने कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि दुनिया महाकुंभ मनाने के लिए तैयार है, उस समय ऊल-जलूल बातें करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों को बिना सबूत के आरोप लगाने पर तत्काल गिरफ्तार  किया जाना चाहिए। इस पर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है। जिस भारत में पहली मस्जिद के लिए केरल में हिन्दू राजा ने जमीन दी, आज उसी सनातन के खिलाफ कुछ कट्टरपंथी खड़े हो रहे हैं। कभी कोई हज पर टिप्पणी नहीं करता,आप यहां (महाकुंभ) पर कर रहे हो, भाईचारा ऐसे नहीं चलेगा।

मुसलमानों को बड़ी चेतावनी 

मुसलमानों को बड़ी चेतावनी देते हुए चक्रपाणि महाराज ने कहा, अगर हिन्दू जाग गया तो इनको देश छोड़कर जाने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कट्टरपंथी, आतंकी, दहशतगर्दी वाली सोच भारत में नहीं रह पाएंगी।  दुनिया का महापर्व महाकुंभ है। महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय स्तर का मामला है।स्वामी चक्रपाणी ने मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी के वक्फ की जमीन वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड ने कभी प्राकृतिक आपदा, गरीब को सहयोग नहीं किया और  प्रयागराज की उस जमीन पर, जिस पर महाकुंभ आयोजित किया गया है उसे वक्फ बोर्ड का करार दिया जा रहा है। ऐसे बयान देने वाले मौलवी पर तुंरत कार्रवाई होनी चाहिए।

शहाबुद्दीन रज़वी का विवादित बयान

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा है कि 'प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, ये जमीन लगभग 54 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, कुंभ मेले के सारे इंतजाम इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं। अब मौलाना के बयान पर हिंदू परिषद विरोध जता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की तारीफ में लालू यादव की बेटी ने पढ़े कसीदे, एक नहीं कह दी 4 बड़ी बातें, दिल्ली से पटना तक बढ़ी सियासी हलचल
 

अपडेटेड 21:15 IST, January 5th 2025