sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:58 IST, December 13th 2024

मथुरा में 40 गायों के कंकाल मिलने से हड़कंप, गुस्साए लोगों ने मथुरा-वृंदावन सड़क की जाम, लाठीचार्ज

मथुरा में लगभग 40 गायों के कंकाल मिलने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। गौसेवकों और हिंदू संगठनों ने मथुरा वृंदावन रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
cows
cows | Image: PTI

Cow Remains in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगभग 40 गायों के कंकाल मिलने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने रोड पर कंकाल रखकर अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मथुरा-वृंदावन रोड पर तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और उन्हें जाने को कहा। हालांकि वह जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद करीब 3 घंटे बाद पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा जिसमें 4 से 5 लोग घायल हो गए।

मजबूरन रोड जाम करना पड़ा- प्रदर्शनकारी

वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें बीती रात में ही मृतक गायों की जानकारी मिली थी। गायों की दुर्दशा हो रही है। क्या गाय ऐसे राष्ट्र माता घोषित हो पाएगी? गौशाला संचालकों से विनती है कि गायों के साथ इस तरह का सलूक न किया जाए। हमने इस पूरे मामले की नगर निगम को जानकारी दी थी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मजबूरन हमें रोड जाम करना पड़ा।

पुलिस ने कब्जे में लिए अवशेष

मामला थाना जैंत इलाके का है, जहां लगभग 1 किलोमीटर के इलाके में पांच गौशालाएं हैं। फिलहाल पुलिस ने गायों के अवशेष अपने कब्जे में ले लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

गोरक्षा संगठन ने उठाई ये मांगें

गौसेवक और गोरक्षा संगठनों ने मामले में मुकदमा दर्ज करने और मथुरा की सभी गौशालाओं का निरीक्षण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों की दुर्दशा हो रही है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

मथुरा के गौरक्षा विभाग से संगठन मंत्री ने बताया कि मथुरा-वृंदावन रास्ते पर पीएमवी पॉलिटेक्निक के पास तकरीबन बड़ी संख्या में गौवंश मरे हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन इसीलिए हो रहा है कि गायों की दुर्दशा हो रही है और हमें इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

निगर निगम को दिए गए निर्देश

बता दें कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं नगर निगम को गायों की मृत्यु के बाद उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 'कौन सी दुश्मनी दिखा रहे तेलंगाना CM', अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के T Raja

अपडेटेड 19:58 IST, December 13th 2024