sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:06 IST, January 13th 2025

गले में रुद्राक्ष और भगवा वस्त्र... भारत पहुंचते ही Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ के रंग में रंगी, VIDEO

भारत पहुंचते ही Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ के रंग में रंग गई हैं। गले में रुद्राक्ष और भगवा वस्त्र धारण किए नजर आई।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

Mahakumbh Prayagraj : 144 सालों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार महाकुंभ की शुरुआत हो गई। बता दें, प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने वाले है। वहीं Apple के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी महाकुंभ में सनातन की डुबकी लगाएंगी।

जानकारी के अनुसार लॉरेन महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गई हैं और वहां पर अन्य श्रद्धालुओं और साधू-संतों की तरह कल्पवास भी करने वाली हैं। बता दें, लॉरेन पूरी तरह से सनातनी रंग में रंग चुकी हैं। ऐप्पल के मालिक की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ से पहले पूरी तरह से भगवा धारण कर लिया है।

वाराणसी पहुंचकर उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। और अब कुंभ पहुंच चुकी हैं। गले में रूद्राक्ष की माला और शरीर पर भगवा वस्त्र धारण कर लॉरेन पूरी तरह से सनातनी बन गई हैं।  

लॉरेंस को मिला कमला नाम और अच्युत गोत्र

लॉरेन महाकुंभ में सनातन को काफी करीब से जानेंगी। लेकिन उससे पहले आपको बता दें, कि उन्होंने अपने गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि से  एक नया नाम और उनकी गोत्र भी मिला है। लॉरेन को अपना गोत्र देकर पीठाधीश्वर ने उन्हें अपना बेटी बना लिया है। लॉरेन का सनातनी नाम कमला है। वहीं उन्हें अच्युत गोत्र मिला है।

जॉब्स परिवार की सनातन में है आस्था

बता दें, जॉब्स परिवार की सनातन में खूब आस्था है। तभी तो ऐप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स नीम करौली बाबा को अपना गुरु मानते थे। स्टीव 1970 के दशक में सात महीने के लिए आध्यात्मिक एकांतवास पर भारत भी आए थे। इस दौरान वो नैनीताल के कैंची धाम भी गए।

दोपहर 2 बजे तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सोमवार को दोपहर दो बजे तक एक करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्र ने बताया कि पौष माह के शुक्ल पक्ष के 15वें दिन पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान से सभी तरह के पाप मिट जाते हैं। उन्होंने कहा, “पौष पूर्णिमा के साथ एक महीने तक चलने वाला कल्पवास भी आज से प्रारंभ हो गया। इस दौरान लोग एक माह तक तीनों समय गंगा स्नान कर एक प्रकार का तप वाला जीवन व्यतीत करते हैं और भगवान के भजन गाते हैं।”

इसे भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन बनीं सनातनी! कैलाशानंद गिरि से मिला अच्युत गोत्र, महाकुंभ में करीब से जानेंगी सनातन परंपरा

 

अपडेटेड 18:23 IST, January 13th 2025