sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:04 IST, January 21st 2025

महाकुंभ में होगी एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' की विशेष स्क्रीनिंग

भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' के हिंदी संस्करण का प्रदर्शन बुधवार 22 जनवरी को यहां महाकुंभ में किया जाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
What is the original story of Ramayana
What is the original story of Ramayana | Image: SOCIAL MEDIA/FREEPIK

भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' के हिंदी संस्करण का प्रदर्शन बुधवार 22 जनवरी को यहां महाकुंभ में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक इस एनिमेटेड फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिव्य प्रेम सेवा शिविर में बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे होगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

यह स्क्रीनिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस साल के भव्य और दिव्य महाकुंभ के लिए शुरू की गई कई नई सुविधाओं में से एक है। बयान में कहा गया है कि आयोजन के इतिहास में पहली बार उत्सव के दौरान एक एनिमेटेड फिल्म दिखाई जाएगी। यह फिल्म भगवान श्री राम के असाधारण जीवन, उनकी अटूट भक्ति और बुराई पर धर्म की जीत को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

बयान के मुताबिक विशेष रूप से बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई यह पहल सभी आयु वर्ग के परिवारों और दर्शकों को प्रेरित करेगी। यह फिल्म आगामी 24 जनवरी को देश भर में रिलीज होगी।

अपडेटेड 22:04 IST, January 21st 2025