पब्लिश्ड 12:40 IST, September 3rd 2024
UP News: गन्ने के खेत में मिला लापता कांवड़िये का कंकाल, जुलाई से था लापता
कंकाल की शिनाख्त बैग और मोबाइल फोन के आधार पर की गई। सतीश त्यागी की आखिरी मौजूदगी जिले में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिसौना गांव क्षेत्र में होने का पता चला था।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जुलाई से लापता एक कांवड़िये का कंकाल छपार में गन्ने के एक खेत में मिला। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 30 जुलाई से लापता सतीश त्यागी (60) का कंकाल सोमवार शाम छपार थाना क्षेत्र स्थित गन्ने के खेत में पाया गया। पास ही में उसका बैग और मोबाइल फोन भी मिला।
रामपुर तिराहा पुलिस चौकी के प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि कंकाल की शिनाख्त बैग और मोबाइल फोन के आधार पर की गई।
छपार थाने में त्यागी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पीड़ित परिवार के मुताबिक, त्यागी की आखिरी मौजूदगी जिले में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिसौना गांव क्षेत्र में होने का पता चला था।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के छतरपुर का रहने वाला त्यागी अपने साथी कावड़ यात्रियों के साथ हरिद्वार से दिल्ली लौट रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Kolkata: CBI के शिकंजे में फंसे प्रिंसिपल संदीप घोष, किन धाराओं में गिरफ्तारी...क्या हो सकती है सजा?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:40 IST, September 3rd 2024