पब्लिश्ड 11:19 IST, January 9th 2025
UP: भिखारी पर आ गया महिला का दिल! 6 बच्चों और पति को छोड़ घर से हुई फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज
राजू के पड़ोस में नन्हें पंडित नाम का एक 45 वर्षीय भिखारी भीख मांगने आता था, वो उसकी पत्नी राजेश्वरी से फोन पर भी बातें करने लगा था।
Women Falls in Love with Beggar: कहावत है कि प्रेम में लोग अंधे हो जाते हैं उन्हें अच्छे बुरे, सही-गलत या ऊंच-नीच की का कोई अंतर नहीं दिखाई देता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामने आया है जहां 6 बच्चों की एक मां अपने पति और बच्चों को छोड़कर एक भिखारी के साथ भाग गई। 36 वर्षीय महिला की इस करतूत के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। वहीं पति राजू को अभी भी इस बात की उम्मीद है कि भागी नहीं है बल्कि उसका अपहरण हुआ है। इसके लिए पति राजू ने आईपीसी की धारा 87 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में अपनी जांच शुरू कर दी है।
पत्नी के 6 बच्चों को छोड़कर भाग जाने की शिकायत में पीड़ित पति राजू ने बताया कि वो अपनी पत्नी राजेश्वरी (36 वर्ष) और अपने 6 बच्चों के साथ हंसी खुशी जीवन बिता रहा था। इसी दौरान पड़ोस में एक 45 वर्षीय भिखारी भीख मांगने आता है उसका नाम नन्हें पंडित था, वो उसकी पत्नी राजेश्वरी से बांते करने लगता है और उसका फोन नंबर भी ले जाता है और फोन पर भी बात करने लगा था। राजू ने शिकायत में बताया, '3 जनवरी को दोपहर लगभग 2 बजे के आस-पास मेरी पत्नी राजेश्वरी ने बेटी खुशबू से कहा कि वह कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रही है। तब से वो वापस घर नहीं लौटकर आई है। मैंने उसे कई जगहों पर ढूंढा लेकिन जब वो नहीं मिली तो मुझे शक हुआ कि नन्हें पंडित उसे अपने साथ ले गया है।'
भैंस बेचने का पैसा भी साथ ले गई पत्नी
पीड़ित पति राजू ने बताया कि उसने हाल में ही अपनी भैंस बेची थी जिसका पैसा भी उसकी पत्नी लेकर भाग गई है। पत्नी के ऐसा कदम उठाने के बाद से ही पीड़ित पति उसकी तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। फिलहाल पीड़ित पति ने आईपीसी की धारा 87 के तहत पुलिस में अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। राजू ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मीडिया को बताया कि मामले में दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही हम इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। वहीं दंपति के 6 बच्चों को भी अपनी मां का इंतजार है।
क्या है बीएनएस की धारा 87?
जब किसी महिला को विवाह जबरन विवाह के लिए धोखे से ले जाया जाता है या फिर किसी महिला को अवैध यौन संबंध बनाने के लिए धोखे से कहीं ले जाते हैं। जब किसी महिला को उसकी इच्छा के विरुद्ध वेश्यावृत्ति में धकेला जाता है। इसके अलावा अगर किसी महिला को जबरन अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके अवैध संबंधों के लिए डराया या धमकाया जाए ऐसे मामलों में बीएनएस की धारा 87 के तहत मामले दर्ज किए जाते हैं।
अपडेटेड 11:19 IST, January 9th 2025