Published 13:30 IST, June 13th 2024
सीमा हैदर के बच्चों को बेचना चाहता है गुलाम, कर रहा मेंटल टॉर्चर; वकील एपी सिंह का सनसनीखेज दावा
सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर के भारत आने की खबरों के बीच वकील एपी सिंह ने सनसनीखेज दावे किए हैं।
Seema Haider Latest News: सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर के भारत आने की खबरों के बीच वकील एपी सिंह ने सनसनीखेज दावे किए हैं। एपी सिंह ने कहा है कि सीमा सचिन मीणा भारत में अपने बच्चों को लेकर रह रही है। उन्हें शक है कि सीमा के चारों बच्चों को विदेशों में बेचा जा सकता है।
उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे गुलाम हैदर और गुरुग्राम में रह रहे उसे वकील मोमिन खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीमा को मानसिक रूप से इस तरह परेशान किया जा रहा है कि वो अपने बच्चों को छोड़ दे। उन्होंने कहा कि भारत में रह रहे लोगों से मिलकर पाकिस्तान के कुछ लोग सीमा के के बच्चो को छीनने का षड़यंत्र रच रहे हैं।
पाकिस्तान के एक ट्रस्ट के जरिए हो रही फंडिंग
एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर के बच्चों को छीनने के लिए भारत के कुछ लोगो को पाकिस्तान के एक ट्रस्ट के जरिए फडिंग की जा रही है। पाकिस्तान का बर्नी ट्रस्ट इसके पीछे है। ट्रस्ट के मुख्य सदस्य एहसान बर्नी को पाकिस्तान के कराची मे अमरीका एजेंसी FIA के इनपुट पर गिरफ्तार भी किया गया है।
AP सिंह का कहना है सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को बच्चों मे कोई दिलचस्पी नही है, लेकिन पाकिस्तान का ये बर्नी ट्रस्ट इन बच्चों को जबरन पाकिस्तान ले जाना चाहता है। AP सिंह ने कहा कि इस मामले में NIA की जांच होनी चाहिए और पाकिस्तानी के इस ट्रस्ट को भारत मे बैन करना चाहिए। इसके अलावा भारत के जो लोग पाकिस्तानी ट्रस्ट की मदद कर रहे है उनके नामो का खुलासा होना चाहिए।
सचिन ने भी जताया गहरा शक
सीमा हैदर के पति सचिन मीणा ने कहा है कि मुझे शक है कि गुलाम हैदर ने बच्चों की एवज मे पैसे ले लिए हैं और वो ट्रस्ट के जरिए हमारे बच्चो को छीनने की कोशिश कर रहा है।
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में धोखे की सजा मौत...गैर मर्द से प्रेमिका के संबंध, प्रेमी ने की हत्या; कबूलनामे से सब दंग
Updated 13:30 IST, June 13th 2024