sb.scorecardresearch

Published 10:47 IST, June 8th 2024

सीमा हैदर को सचिन से 'आजाद' कराने पाकिस्‍तान से भारत आ रहा गुलाम, कोर्ट में खुलेंगे रिश्‍तों के राज!

गुलाम के वकील ने बताया था कि गुलाम भारत आकर कोर्ट में सभी सबूत पेश करेंगे। कोर्ट को खुद बताएंगे कि सीमा उनकी पत्नी है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
सीमा हैदर को सचिन से 'आजाद' कराने पाकिस्‍तान से भारत आ रहा गुलाम
सीमा हैदर को सचिन से 'आजाद' कराने पाकिस्‍तान से भारत आ रहा गुलाम | Image: Instagram/Youtube

Seema Haider News: पबजी वाले सचिन मीणा के प्‍यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब वक्‍त इम्तहान का आ गया है। एक साल से चल रही इस लव स्‍टोरी में नया मोड़ आ रहा है जिससे सीमा हैदर की जिंदगी में भूचाल आ सकता है। जी हां सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ रहा है।

खुद गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी पुष्टि की है। गुलाम ने कहा- बच्चों तु्म्हारा बाप इंडिया आ रहा है, सबकुछ तैयारी हो चुकी है। आपको बता दें कि गुलाम हैदर को 10 जून को नोएडा की एक अदालत में पेश होना है। गुलाम हैदर ने भारतीय वकील मोमिन मलिक के जरिए सीमा हैदर के खिलाफ कोर्ट में केस किया है। इसी मामले में सुनवाई के लिए सूरजपुर स्थित कोर्ट ने गुलाम हैदर को पेश होने का आदेश दिया था।

कोर्ट में होगा सीमा और गुलाम का सामना, कई बातें आएंगी सामने

गुलाम के वकील ने बताया था कि गुलाम भारत आकर कोर्ट में सभी सबूत पेश करेंगे। कोर्ट को खुद बताएंगे कि सीमा उनकी पत्नी है। वह सीमा और बच्चों पर अपना दावा पेश करेगा। अब गुलाम हैदर ने जानकारी दी है कि वह 10 जून को भारत आ रहा है। ऐसे में संभावना है कि अदालत में सीमा-सचिन का गुलाम हैदर से सामना हो सकता है।

गुलाम हैदर ने सीमा पर लगाए हैं ये आरोप

गुलाम हैदर ने अपने वकील मोमिन मलिक के जरिये सीमा पर आरोप लगाया है कि उसने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली है। साथ-साथ वकील मोमिन ने आरोप लगाया कि सीमा हैदर ने अपने पहले पति की छवि खराब करने की कोशिश की। सीमा हैदर ने अपनी रील्स के जरिए अपने पहले पति गुलाम हैदर की छवि खराब करने का प्रयास किया है।

इसे भी पढ़ें- ब्‍वॉयफ्रेंड संग होटल पहुंची लड़की, 2 दिन बाद इस हाल में बिस्तर पर मिली; लड़के के साथ भी हुआ कांड

Updated 11:09 IST, June 8th 2024