पब्लिश्ड 22:24 IST, January 18th 2025
Mahakumbh Helicopter Ride: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के दर्शन... 7 मिनट में देखिए अद्भुत नजारा- VIDEO
महाकुंभ में यह हेलीकॉप्टर सेवा आरा क्षेत्र से शुरू होकर संगम तक पहुंचती है, जहां श्रद्धालु गंगा और यमुना की धाराओं को संगम में मिलते हुए देख सकते हैं।
मीनाक्षी रजत की रिपोर्ट
Mahakumbh Helicopter Ride: महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को करीब से महसूस करने के लिए संगम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा से श्रद्धालु सिर्फ 7 से 8 मिनट में संगम के अद्भुत नजारे का आनंद ले सकते हैं। यह हेलीकॉप्टर सेवा आरा क्षेत्र से शुरू होकर संगम तक पहुंचती है, जहां गंगा और यमुना का मिलन होता है। श्रद्धालु गंगा और यमुना की धाराओं को संगम में मिलते हुए देख सकते हैं।
इसके अलावा, हेलीकॉप्टर से अखाड़ों और महाकुंभ के विशाल आयोजन क्षेत्र को भी आसमान से देखा जा सकेगा। महाकुंभ में पहली बार शुरू की गई यह सेवा श्रद्धालुओं को एक अनोखा अनुभव दे रही है। संगम दर्शन के साथ-साथ यह सेवा मां कुंभ की भव्यता को देखने का एक नया अवसर भी है।
संगम दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की भव्यता और दिव्यता अब हवाई यात्रा के जरिए अनुभव की जा सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार और पवन हंस द्वारा शुरू की गई इस खास हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से श्रद्धालु सिर्फ मिनटों में पूरे संगम क्षेत्र का दर्शन कर सकते हैं। हेलीकॉप्टर सेवा संगम क्षेत्र के 4000 स्क्वेयर फीट में फैले घाटों और 25 सेक्टरों का हवाई एक्सपीरियंस आपको दे रही है।
यह सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है, जो कम वक्त में पूरे क्षेत्र के दर्शन करना चाहते हैं। इस दौरान श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम को देख सकते हैं। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। VVIP जोन, टेंट सिटी और घाटों की साफ-सुथरी व्यवस्था से श्रद्धालु बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
संगम को नजदीक से देखना अलग अनुभव- श्रद्धालु
महाराष्ट्र से आए एक श्रद्धालु ने बातचीत में बताया कि, 'हेलीकॉप्टर से संगम दर्शन का अनुभव अद्भुत है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और यात्रा के दौरान गंगा और यमुना के संगम को नजदीक से देखना एक अलग अनुभव है और बहुत ही सुंदर लगा रहा है।' संगम क्षेत्र में स्नान के लिए अब तक 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। 144 सालों बाद हो रहे इस महाकुंभ में 44 घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालु संगम स्नान के साथ अखाड़ों और संत-महात्माओं के दर्शन कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर सेवा लोगों का समय बचाने के साथ-साथ एक नया और खास अनुभव देती है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा VVIP जोन में की गई व्यवस्थाओं ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया है।
संगम दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर की बुकिंग ऐसे करे
महाकुंभ (Mahakumbh Helicopter Booking) में संगम क्षेत्र के करीब 4000 हेक्टेयर में फैले 25 सेक्टरों वाले मेले का अद्भुत एरियल व्यू लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। श्रद्धालुओं को 7 मिनट की इस रोमांचक यात्रा में संगम स्नान और क्षेत्र के दृश्य देखने का अवसर मिलेगा।
यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी। इस राइड को www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, वहीं ऑफिशियल बयान में ये भी कहा गया है कि मौसम के आधार पर ही हलिकॉप्टर में सवारी निरंतर संचालित होगी।
अपडेटेड 22:25 IST, January 18th 2025