पब्लिश्ड 19:05 IST, August 12th 2024
कभी नवाब सिंह यादव को लिखे जाते थे खत, होती थी मुलाकातें; गिरफ्तार होते ही सपा ने मोड़ा मुंह
नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद सपा ने मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। लेकिन 25 जुलाई को नवाब की मां के निधन पर पार्टी ने पत्र लिख शोक जताया था।
Kannauj rape case: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बाद कन्नौज में 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। नवाब सिंह यादव को अखिलेश यादव और डिम्पल यादव का करीबी बताया जा रहा है। आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव डिंपल यादव का प्रतिनिधि रह चुका है। आरोप है कि नाबालिग को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था।
पुलिस ने पीड़ित के फोन पर दबिश देकर मौके से सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यूपी 112 पर फोन कर बच्ची ने पुलिस को सूचना दी थी। वहीं सपा नेता और जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि नवाब सिंह यादव इस समय समाजवादी पार्टी में नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है और सपा से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि आरोपी सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी है।
नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद सपा ने उससे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। लेकिन 25 जुलाई को नवाब सिंह की मां के निधन पर समाजवादी पार्टी ने पत्र लिख शोक जताया था और उसे पार्टी का वरिष्ठ नेता बताया था।
इतना ही नहीं, नवाब सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए कन्नौज में जमकर चुनाव प्रचार भी किया था।
आपत्तिजनक हालत में मिला आरोपी
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराकर बयान दर्ज किए गया है। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी ने लड़की से रेप करने की कोशिश की है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी नवाब सिंह यादव को कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया।
सपा नेता नवाब सिंह यादव ने आरोपों की सिरे से खारिज करते हुए उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश करार दिया है। इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया किया, 'आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं, बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है।' बतादें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 2014 में कन्नौज संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं।
Updated 20:38 IST, August 12th 2024