sb.scorecardresearch

Published 14:47 IST, December 5th 2024

BREAKING: संभल हिंसा वाले घटनास्थल के पास कब्रिस्तान से गोली के 3 और खोखे बरामद, बड़ी साजिश की आशंका

संभल हिंसा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को एक बार फिर तीन कारतूस बरामद हुए हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Sambhal violence: three more us made cartridges found at riot site
Sambhal violence: three more us made cartridges found at riot site | Image: Republic

Sambhal violence: संभल हिंसा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को एक बार फिर तीन कारतूस बरामद हुए हैं। ये कारतूस हिंसा वाली जगह से कुछ ही दूरी पर कब्रिस्‍तान के पास मिली है। जो करतूस बरामद हुए हैं उनमें किया गया है 7.65 बोर का एक कारतूस खोखा और 12 बोर के दो मिसफायर कारतूस हैं। 12 बोर के कारतूसों में एक मेड इन यूएसए है।

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए। एक खोखा विनचेस्टर मेड इन USA का है। 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। मामला कोर्ट में पहुंचा। अदालत के आदेश के बाद 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए।

क्यों लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है सलमान खान

काला हिरण शिकार मामले के चलते सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और इसीलिए सलमान खान उनकी टारगेट लिस्ट में हैं। उनकी मांग है कि सलमान खान को मंदिर जाकर समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की थी। बिश्नोई पिछले कई महीनों से सलमान को धमकी दे रहे हैं। गैंगस्टर ने कहा है कि वह हिरण के शिकार का बदला लेने के लिए सुपरस्टार को मारना चाहता है।

इसे भी पढ़ें- दीदी संग पापा-मम्मी, देखकर मन करता...बेटे ने मां-बाप-बहन को मार डाला; दिल्ली मर्डर का सनसनीखेज सच

Updated 15:25 IST, December 5th 2024