Published 23:06 IST, December 10th 2024
संभल हिंसा: हथियार और नशीले पदार्थ बरामदग होने के बाद महिला समेत तीन गिरफ्तार
संभल हिंसा को लेकर तलाशी अभियान के दौरान हथियार और नशीले पदार्थ समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
Sambhal Violence: संभल जिले में पिछले माह जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर नखासा और दीपा सराय क्षेत्रों में सोमवार को चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान हथियार और नशीले पदार्थ समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में नखासा इलाके के रहने वाले अरशद की पत्नी तरन्नुम और दीपा सराय इलाके के मेवर तथा ताजवर शामिल हैं। बयान के मुताबिक, अरशद के घर से 93 पैकेट स्मैक बरामद की गई थी, जबकि ताजवर के घर से 315 बोर की पिस्तौल और मेवर के घर से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने सोमवार को कहा था कि पुलिस टीमों, आरएएफ, रैपिड रिस्पांस फोर्स और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) ने 13 घरों में तलाशी अभियान चलाया था।
संभल में अदालत के आदेश पर पिछली 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा हुई थी। इस वारदात में चार लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। हिंसा में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Updated 23:06 IST, December 10th 2024