sb.scorecardresearch

Published 17:56 IST, December 13th 2024

Sambhal Violence: हिंसा पर भड़के सपा सांसद बर्क के पिता, पुलिस को दी खुली धमकी-हम दबने वाले नहीं...

संभल हिंसा के बाद पुलिस एक्शन पर बौखलाए सांसद बर्क के पिता ने कहा, 'हम पुलिस प्रशासन से डरने वाले नहीं है और ना ही दबने वाले हैं।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Maulana-Mamluqur-Rahman-Barq
संभल हिंसा पर भड़के सपा सांसद बर्क के पिता, पुलिस को दी खुली धमकी | Image: Republic Video Grab

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है। सांसद बर्क के पिता ने संभल हिंसा मामले में दबंगई दिखाते हुए पुलिस को खुली धमकी दी है। सांसद के पिता ने कहा कि पुलिस संभल के मुसलमानों को लगातार गिरफ्तार कर रही है उनसे पूछताछ कर रही है और उनका हैरसमेंट कर रही है। जब तक पुलिस ऐसी हरकतें बंद नहीं करती है यहां पर तनाव बना रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्राशासन से डरने और दबने वाले नहीं है।


सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने संभल हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस को कसूरवार ठहराया है वहीं पुलिस पर उनके यहां की महिलाओं को बेइज्जती करने और उनका हैरासमेंट करने का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि हम पुलिस प्रशासन से डरने वाले नहीं है और ना ही दबने वाले हैं। इसके पहले 24 नवंबर को यूपी के संभल जिले में पुलिस की कार्रवाई में 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में सूबे की विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है लेकिन शुक्रवार (13 दिसंबर) को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता का हालातों पर बौखला गए और मीडिया में आकर विवादित बयान दे दिया।


सपा सांसद के पिता ने पुलिस प्रशासन पर उतारी नाराजगी

शुक्रवार को संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने संभल हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पुलिस प्रशासन पर अपनी नाराजगी उतारी। उन्होंने संभल के वर्तमान हालातों को लेकर सूबे की पुलिस पर ही दोष मढ़ दिया है उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस लगातार मुसलमानों का हैरासमेंट कर रही है जब तक पुलिस गिरफ्तारियां बंद नहीं करती तब तक संभल का माहौल ठीक नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दबिश के नाम पर मुस्लिम घरों में घुसकर तोड़-फोड़ कर रही है, महिलाओं की बेइज्जती कर रही है।


पुलिस मारे गए लोगों की गुनहगार

सांसद के पिता इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने संभल में हिंसा के बाद दीपा सराय चौक में हुए बुलडोजर एक्शन और बिजली कार्रवाई पर भी अपनी  भड़ास निकाली। सपा सांसद के पिता ने धमकी भरे लहजे में कहा कि पुलिस ने दीपा सराय चौक में जो कार्रवाई की है उससे हम घबराने वाले नहीं हैं हम। उन्होंने आरोप लगाया कि संभल हिंसा में पुलिस ने पांच लोगों को मारा है पुलिस मारे गए लोगों की गुनहगार है उन्होंने कहा कि पुलिस हरासमेंट करके दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन हम पुलिस प्रशासन से डरने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः 'न बटे न कटे फिर स्कूल...',SP ने योगी के बयान को बढ़ाकर लगाया नया पोस्टर
 

Updated 17:56 IST, December 13th 2024