sb.scorecardresearch

Published 15:27 IST, November 29th 2024

BREAKING: मौलाना तौकीर रजा हिरासत में, हिंसा के मृतकों को शहीद बता मुलाकात के लिए जा रहे थे संभल

संभल जा रहे मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तौकीर रजा को सीबी गंज थाने में रखा गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sambhal Violence: police detained Maulana Tauqeer Raza
Sambhal Violence: police detained Maulana Tauqeer Raza | Image: PTI

Sambhal Violence: संभल जा रहे मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तौकीर रजा को सीबी गंज थाने में रखा गया है। आपको बता दें कि मौलाना ने संभल जाने से पहले हिंसा में मारे गए उपद्रवियों को शहीद कहा था। उन्‍होंने कहा था कि हमारे बच्चे जो कि वहां शहीद हुए हैं उनके परिजनों से मुलाकात करने जा रहा हूं।

उन्‍होंने कहा कि मस्‍जिद की दोबारा सर्वे की कोई जरूरत नहीं थी। कुछ हिंदूवादी जो कि मजहबी नारे लगा रहे थे जूते पहन के मस्जिद में दाखिल हुए। संभल में अमन बनाए रखने के लिए संभल का माहौल ठीक करने के लिए मैं चाहता हूं मैं वहां जाऊं और लोगों को समझाऊं। मौलाना तौकीर रजा संभल जाने की बात करते हुए बरेली के मुस्‍लमानों को भड़काते हुए दिखे।

मुस्‍लमानों को फिर भड़काया

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, बरेली वालों से एक बात कहना चाहता हूं इसी तरह तुम्हारे बच्चे कत्ल किए जाते रहेंगे। इसी तरह तुम्हारी मस्जिदों तुम्हारी दरगाहों पर बुलडोजर चलते रहेंगे।  इसी तरह तुम्हारे घरों पर चढ़ाईयां होती रहेंगी। अगर तुम नहीं निकलोगे तो लोग तुम्हारे घर में इसी तरह घुसेंगे। 

मृतकों के परिजनों की करेंगे मदद 

बृहस्पतिवार शाम को मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि संभल जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश के बाद अजमेर की गरीब नवाज दरगाह में मंदिर होने की याचिका अदालत ने स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि आखिर यह सब क्या हो रहा है, कौन लोग हैं? जो प्लानिंग के साथ मुल्क में बद अमनी चाहते हैं, यह जग जाहिर है। वर्शिप एक्ट के होते हुए भी यह सब हो रहा है। संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों को शहीद बताते हुए कहा उनके परिजनों से मिलकर, उनकी हर संभव सहायता करेंगे। जिन बेगुनाहों को जेल भेजा गया है, उन्हें कानूनी सहायता भी मुहैया कराएंगे।

सीएम योगी को लेकर कही से बात

तौकीर रजा ने कहा कि दिल्ली लखनऊ के मुख्यमंत्री को बदलना चाहती है। इसीलिए यहां का माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि संभल के जितने भी अधिकारी हैं, उन सबको हटाया जाए। संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मौलाना ने संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। कहा कि बेईमानी और सांप्रदायिक के आधार पर जो भी मामले हो रहे हैं, उन सबका सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की जान की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार, जानिए कौन है वो और किस प्‍लान का किया जिक्र

Updated 15:44 IST, November 29th 2024