sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 18:04 IST, November 25th 2024

BIG BREAKING: संभल से बड़ी खबर, जामा मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर को फोन पर धमकी

Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल के जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर को फोन पर धमकी मिली है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
vishnu shankar jain
Vishnu shankar jain | Image: Grab
Advertisement

Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे समेत इस मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच जामा मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर को फोन पर धमकी मिली है।

जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर को फोन पर धमकी मिली है। फोन पर धमकी देने वाला आरोपी अपना नाम एडवोकेट विपुल कुमार बता रहा है और कह रहा है कि तुम बाप-बेटे क्या खुराफात करते रहते हो। तुम्हारे और उस जज के खिलाफ शिकायत करुंगा और जल्द ही तुमको आजादी दुंगा। तुम जज के साथ मिलकर जो कर रहे हो उसकी आजादी जल्द ही मिलेगी। 

'जज को खुदा समझ लें?'

रिपब्लिक भारत के पास वकील विष्णु शंकर को मिली धमकी का ऑडियो है। जिसमें जब विष्णु शंकर आरोपी के जज को तू कहने का विरोध करते हैं, तो आरोपी कहता है कि क्या जज को खुदा समझ लें? आप जज को खुदा समझो, हम जज को खुदा नहीं समझ सकते हैं। आरोपी खुदको सुप्रीम कोर्ट का वकील बता रहा है। आरोपी कहता है कि तुम्हारे जैसे खुराफातियों का इलाज जरूरी है।

बर्क ने किया भीड़ को उकसाने का काम

हिंसा की जानकारी देते हुए संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है। मुकदमे में इनपर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने भीड़ को भड़काकर बलवे का रूप दिया। बर्क को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 168 के तहत कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पहले नोटिस दिया गया था। उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे। उनसे कहा गया था कि आप इस तरह के भाषण न दें, लेकिन उन्होंने उसके बाद भी भीड़ को उकसाने के लिए और 'जामा मस्जिद की हिफाजत' बयान के साथ लोगों को उकसाने करने का प्रयास किया। इसी का नतीजा था कि कल एकाएक आठ बजकर 45 मिनट पर लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

बेंगलुरु में थे जियाउर्रहमान बर्क

इस सवाल पर कि बर्क रविवार को हिंसा के वक्त तो बेंगलुरु में थे, ऐसे में क्या हिंसा में उनका नाम आया है या पूर्व में दिए गए बयान पर उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है, विश्नोई ने कहा, 'किसी व्यक्ति का किसी भी जगह पर होने से कोई उद्देश्य नहीं होता। उनके द्वारा दिए गए पहले के जो बयान थे, उसी आधार पर बीएनएसएस की धारा 168 का नोटिस तामील कराया गया। उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क को 10 लाख रुपए के मचलके से पाबंद भी कराया गया था। इस तरीके के लोगों के द्वारा बार-बार समय-समय पर बयानबाजी की जा रही थी और लोगों को भड़काया जा रहा था।'

पुलिस ने संभल हिंसा मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज किये हैं जिनमें छह नामजद और 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांच मुकदमे कोतवाली थाने में और दो नखासा थाने में दर्ज कराये गये हैं। ये मुकदमे दारोगा शाह फैसल, उपनिरीक्षक दीपक राठी, उपजिलाधिकारी रमेश बाबू, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी और संजीव कुमार नामक एक व्यक्ति ने दर्ज कराये हैं। वारदात की सीसीटीवी और अन्य वीडियो फुटेज से मदद से दंगाइयों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने दंगाइयों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा पर देवकीनंदन ठाकुर का बयान, कहा- सच के लिए कदम उठाने पर बार-बार होना पड़ रहा शिकार

17:35 IST, November 25th 2024