Published 10:08 IST, December 14th 2024
Sambhal Masjid: संभल की मस्जिदों से बिजली चोरी का बड़ा खेल, 150 घरों तक फैला था जाल; पड़ी रेड
Sambhal News: संभल में जिलाधिकारी और एसपी की मौजूदगी में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान मस्जिदों और मदरसों से बिजली चोरी पकड़ी गई।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे तनाव के बीच मस्जिद और मदरसों के जरिए बिजली चोरी का बड़ा खेल पकड़ा गया है। संभल में बिजली विभाग की टीम ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर कई जगह छापे मारे हैं, जहां बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसका खुलासा भी हुआ है कि मस्जिदों और मदरसों के जरिए भी बिजली चोरी हो रही थी और 150 घरों तक इसका जाल फैला हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के इलाके में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी की। संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ये छापेमारी की गई। मस्जिदों और मदरसों में भी छापेमारी की गई। कई जगह बड़े स्तर पर बिजली की चोरी पकड़ी गई। मस्जिदों से आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई दी जा रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र को बिजली चोरी मुक्त कर देंगे। लगातार अभियान जारी रहेगा और वसूली की जाएगी।
बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है- जिलाधिकारी
डीएम राजेंद्र पेंसिया बताते हैं- 'सुबह हम ये जांचने आए थे कि कहीं लाउडस्पीकर से अनावश्यक शोर (प्रदूषण) तो नहीं हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी हो रही है। जब हम एक मस्जिद पहुंचे तो वहां 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट प्वाइंट मिले। मीटर बंद मिला। सघन जांच अभियान चल रहा है।'
स्थानीय लोगों ने किया छापेमारी का विरोध
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने बिजली चोरी के संदिग्ध घरों की जांच करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध किया। अधिकारियों ने कहा- 'दीपा सराय और अन्य कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां अधिकांश घरों में बिजली चोरी हो रही है। हमने इन घरों का निरीक्षण करने की भी कोशिश की, लेकिन काफी विरोध हुआ और कई बार हमारी टीमों के साथ मारपीट भी की गई। अब प्रशासन हमारा पूरा सहयोग कर रहा है। हम अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम बिजली चोरी रोकने के लिए निवारक उपाय भी कर रहे हैं।'
5 करोड़ रुपये से अधिक का लगाया जुर्माना- SP
संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा कि बिजली विभाग ने जिला मजिस्ट्रेट से उन क्षेत्रों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था, जहां बिजली विभाग के अधिकारी मारपीट की घटनाओं के कारण नहीं जा पा रहे हैं। एसपी केके बिश्नोई ने एएनआई को बताया- 'करीब दो महीने पहले बिजली विभाग ने जिला मजिस्ट्रेट से तिमारदास सराय, दीपा सराय, तुर्तीपुर इल्हा और हिंदूपुरा खेड़ा जैसे कुछ क्षेत्रों के बारे में अनुरोध किया था, जहां बिजली विभाग के अधिकारी नहीं जा पा रहे हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों पर मारपीट की घटनाएं भी हुई हैं। उनके साथ पुलिस की दो प्लाटून तैनात की गई हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 5 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है और पुलिस थानों में बिजली चोरी के 1200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।'
DM ने विवादित शाही जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया
इससे पहले डीएम राजेंद्र पेंसिया ने विवादित शाही जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया। वहां सड़कों, सीवरों, जल निकायों आदि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। संभल के डीएम ने कहा कि कागजों पर शाही जामा मस्जिद क्षेत्र के आसपास कई अतिक्रमण देखे जा रहे हैं। बताते चले हैं कि संभल की शाही जामा मस्जिद लगातार विवादों में है। मस्जिद के वजूद को लेकर सवाल हैं, क्योंकि हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि उस जगह पहले हरिहर मंदिर हुआ करता था। इसी विवाद को लेकर मस्जिद के भीतर सर्वे भी हुआ था, जिससे हिंसा भड़क गई थी। 4 लोग बेमौत मारे गए थे।
Updated 10:08 IST, December 14th 2024