sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:25 IST, December 17th 2024

Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, बिजली विभाग की टीम पहुंची

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर नया मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने की ड्राइव चल रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Sambhal Heavy police force deployed
Sambhal Heavy police force deployed | Image: Republic

Sambhal: उत्तर प्रदेश का संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद के लगातार सुर्खियों में है। कभी अवैध निर्माण को लेकर तो कभी मंदिर मिलने को लेकर तो कभी बिजली चोरी को लेकर, सभंल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। आज एक बार फिर संभल में बिजली विभाग के अधिकारी पूरे दल-बल के साथ समाजवादी पार्टी ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia ur Rahman Barq) के घर पहुंचे।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर नया मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने की ड्राइव चल रही है। इसलिए सासंद के घर पर भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। पूरे इलाके में पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

स्मार्ट मीटर लगाने की ड्राइव चला रहा बिजली विभाग

बिजली विभाग के कर्मचारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मुहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने की ड्राइव चल रही है। इसी कड़ी में सांसद महोदय के यहां की मीटर बदले जा रहा है। पुराने मीटर हटाकर नए मीटर लगाये गए है। संभल में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सपा सांसद के घर पर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने मीटर बदले।

बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस की तैनाती

संभल में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में को लेकर जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की ओर से सुरक्षा की मांग की गई थी, किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए यहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: Sambhal: 46 साल बाद खुला शिव-हनुमान मंदिर, घर के मालिक अहमद खुद तुड़वा रहे मकान, VIDEO आया सामने

अपडेटेड 16:29 IST, December 17th 2024