sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:04 IST, November 25th 2024

Sambhal Violence: संभल में बवाल के बीच अखिलेश ने हिंसा पर गठित किया प्रतिनिधिमंडल, सौंपेंगे रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है जो संभल जाकर वहां हुई हिंसा की जानकारी लेगा और उन्हें रिपोर्ट सौंपेगा।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
 Sambhal Mosque Violence
Sambhal Mosque Violence | Image: PTI
Advertisement

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर जमकर सियासत हो रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है जो संभल जाकर वहां हुई हिंसा की जानकारी लेगा और उन्हें रिपोर्ट सौंपेगा।

समाजवादी पार्टी की ओर से संभल हिंसा को लेकर जिस प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है उसमें...

  • माता प्रसाद पांडे, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा
  • लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद
  • जावेद अली , राज्यसभा सांसद
  • हरिंदर मलिक, लोकसभा सांसद
  • रुचि वीरा, लोकसभा सांसद
  • जिया उर रहमान बर्क, लोकसभा सांसद
  • नीरज मौर्य, लोकसभा सांसद
  • नवाब इकबाल, विधायक
  • पिंकी यादव, विधायक
  • कमाल अख़्तर, विधायक
  • जयवीर यादव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद
  • शिवचरण कश्यप, जिलाध्यक्ष बरेली

संभल हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत

संभल में हुई हिंसा में अब तक 4 लोग की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में पुलिसकर्मी भी हैं। संभल SP कृष्ण कुमार के मुताबिक घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है, जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है। संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं।

सपा सांसद जिया उर रहमान समेत 800 लोगों पर FIR दर्ज

फिलहाल संभल पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान समेत कई लोगों पर 800 लोगों पर FIR हुई है। संभल SP कृष्ण कुमार बताते हैं कि सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी जो कल घायल हो गए थे, उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। इन पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। जिया उर रहमान बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था। उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे और उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया गया था। एसपी कृष्ण कुमार बताते हैं कि अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल हिंसा की आंच कई शहरों में...तनाव के बाद अलर्ट, मऊ से फिरोजाबाद तक फ्लैग मार्च

21:03 IST, November 25th 2024