sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:04 IST, January 8th 2025

5000 साल पहले हमारे पुराण और शास्त्र में उल्लेख है भगवान विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में होगा- CM योगी

CM योगी ने दावा किया कि 5000 वर्ष पहले श्रीमद्भागवत पुराण और हमारे शास्त्र इस बात का उल्लेख है कि भगवान विष्णु का 10 वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में होगा।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
CM Yogi | Image: Republic

CM Yogi Adityanath on Sambhal Controversy: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के भव्य आयोजन पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इस मेगा इवेंट में सनातन धर्म, संभल हिंसा और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखा। रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी ने संभल को लेकर एक बार फिर उसे दावा को दोहराया जो बीते दिनों उन्होंने विधासभा मे बजट सत्र के दौरान किया था।

सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान संभल हिंसा पर चर्चा करते हुए दावा किया था कि हमारे पुराण में कहा गया है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। संभल में ही कल्कि अवतार होगा। उसी संभल में होगा जहां कभी हिंसा होती थी, ये तो केवल सर्वे की बात है। 8 जनवरी को रिपब्लिक के मंच से सीएम योगी ने एक बार फिर कहा कि भगवान विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में ही होगा।

विष्णु का 10 वां अवतार संभल में अवतरित होगा-योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5000 वर्ष पहले श्रीमद्भागवत पुराण और हमारे शास्त्र इस बात का उल्लेख करता है कि भगवान विष्णु का 10 वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में अवतरित होगा। तिथि पहले से तय है। सबकुछ पहले से तय है। मैं किसी मत और मजहब के खिलाफ नहीं हूं। अगर किसी का पहले से चला आ रहा उपासना स्थल है तो उसका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं इसका विरोधी हूं कि किसी के भी उपासना स्थल को तोड़कर जबरन अपना स्थल बनाने का प्रयास करेगा तो इसकी निंदा होनी चाहिए और उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

संभल का इस्लामीकरण किया गया-सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिसका उल्लेख हमारे पुराणे में है उसके सबूत मिलने गए। संभल का इस्लामीकरण करने के साक्ष्य सामने आ रहे हैं।  कैसे वहां पर पूरी तरह एक-एक चिन्ह नष्ट किए गए, सनातन धर्म की विरासत से जुड़े स्थलों को ताला बंद कर दिया गया, कुएं पाट दिए गए, बावड़ी पाटकर घर बना दिए गए। अब जांच सब सामने आ रहे हैं। CM योगी ने कहा कि वहां सर्वे का आदेश न्यायालय ने दिया। 19 को सर्वे हुआ, 21 को सर्वे हुआ। 24 को सर्वे होने जा रहा था, तब वहां जो शरारत की गई और  माहौल खराब किया गया।

Image

संभल में हिंदुओं के नरसंहार की आवाज नहीं उठाई गई-योगी

सीएम योगी विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा क जो संभल जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे हैं। उनके शासनकाल में 815 साम्प्रदयिक दंगे संभल हुई थी। 1947 से ही संभल में दंगों का इतिहास रहा है। 1978 में 184 हिंदुओं को जला दिया गया था। क्या विपक्ष ने मुद्दे को कभी उठाया। क्या दोषियों को सजा मिली? 2017 से लेकर अबतक 99 फीसदी तक हिंसा की घटना में कमी आई है,ये NCRB का डाटा है।
 

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड है या माफिया? इसके नाम पर जो भी कब्जा किया है उसका एक-एक इंच लेंगे- CM योगी की दो टूक

अपडेटेड 14:14 IST, January 8th 2025