sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:15 IST, August 12th 2024

Reel Ban: वाराणसी के नमो घाट पर सख्ती, फिल्मी गानों और रील्स बनाने पर रोक; भक्ति गीतों के लिए स्पीकर

वाराणसी में अब मुख्य नमो घाट पर फिल्मी गानों और रील्स बनाने पर सख्त प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इसके बजाय स्पीकर में भक्ति गानों की ध्वनि गूंजेगी।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Reel Ban at Namo Ghat
वाराणसी के नमो घाट पर फिल्मी गानों और रील्स बनाने पर रोक | Image: Pixabay

Reel Ban at Namo Ghat: वाराणसी में गंगा में बाढ़ के बाद नमो घाट की व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा हैं। अब मुख्य नमो घाट पर फिल्मी गानों और रील्स बनाने पर सख्त प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। वहीं, इसकी वजाय अब भक्तिमय माहौल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे। इन स्पीकर में भक्ति गानों की ध्वनि गूंजेगी। 

साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट पर CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। खबर है कि प्रशासन ने नमो घाट पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह अहम निर्णय लिया है।

खूबसूरती के लिए जाना जाता है नमो घाट

बनारस के 84 प्रसिद्ध घाटों में से एक, नमो घाट है, अपनी खूबसूरती और आधुनिकता के लिए जाना जाता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। काशी स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस घाट का पुनर्निर्माण पीएम मोदी और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुआ है। पहले यह घाट खिड़किया घाट के नाम से जाना जाता था, लेकिन रेनोवेशन के बाद इसकी नई चमक-दमक पर्यटकों को आकर्षित करती है। इस घाट पर हर समय चहल-पहल देखने को मिलती है। अगर आप बनारस घूमने का विचार कर रहे हैं, तो नमो घाट को अपनी लिस्ट में शामिल करना न भूलें। 

मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से बतौर हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए भी उन्होंने 60 साल बाद इतिहास दोहराया है जब कोई प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बना हो। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी जब आए तो उन्होंने जनता को संबोधित भी किया था और किसान सम्मान निधि जारी की थी। तब पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि,'चुनाव जीतने के बाद मैं पहली बार वाराणसी आया हूं।' 

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा था कि, ‘बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशी के लोगों के असीम प्रेम की वजह से मुझे एक बार फिर देश का प्रधानसेवक बनने का मौका मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार 3 बार अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।’

यह भी पढ़ें : हांफती जिंदगी, तैरती गाड़ियां और मौत का कोहराम...पहाड़ से जमीन और रेगिस्‍तान तक बरिश से हाहाकार

यह भी पढ़ें : ALERT ! हिमाचल में NH से टूटे संपर्क, 250 से ज्यादा रोड बंद.. गाड़ियां बहीं, मिल रहे शव; कई लापता

अपडेटेड 14:38 IST, August 12th 2024