sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:18 IST, January 19th 2024

Ram Mandir: बिना पास के रामलला की आरती में नहीं हो सकेंगे शामिल, घर बैठे ऐसे करें बुक

Ram Mandir: हर किसी को रामलला के दर्शन की चाहत है, लेकिन अगर आप आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पास लेना पड़ेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Ramlala arti
रामलला की आरती में कैसे हो शामिल | Image: @ShriRamTeerth

How To Book Ramlala Aarti Pass?: दुनियाभर में मौजूद राम भक्तों को 22 जनवरी 2024 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। यह वही दिन है, जब सालों की तपस्या के बाद रामलला की घर वापसी यानी नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके बाद हर किसी की चाहत होगी की वह राम मंदिर जाकर प्रभु राम के दर्शन करें। वहीं अगर आप दर्शन के साथ श्रीराम की आरती में भी शामिल होने की इच्छा रखते हैं, तो आपको इसके लिए पास बुक करने होंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

दरअसल, अयोध्या राम मंदिर में राम लला की आरती में एक बार में सिर्फ 30 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। ऐसे में जो लोग आरती का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें पास लेना पड़ेगा बिना पास के आरती में शामिल नहीं हो सकते हैं। ऐसे में राम मंदिर में आरती पास के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि कैसे आरती का पास घर बैठे ही बुक कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे लें Ramlala की आरती का पास?

Ayodhya Ram Temple आरती पास अनुभाग प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पास के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग शुरू कर दी गई है। अगर आप ऑफलाइन पास लेना चाहते हैं, तो मंदिर के पास बने काउंटर से भक्तों को 'आरती पास' मिल जाएगा। वहीं अगर घर बैठे पास लेना चाहते हैं, तो इसके लिए राम भक्तों को राम जन्मभूमि की वेबसाइट से बुक करना होगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

ऑनलाइन ऐसे करें पास की बुकिंग

स्टेप-1
सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि की आधिकारिक साइट  online.srjbtkshetra.org/ पर जाना होगा।

स्टेप-2
फिर वेबसाइट के मेन पेज पर डोनेशन, आरती,दर्शन और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री जैसे कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे।

स्टेप-3
यहां आपको आरती वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

स्टेप-4
इसके बाद आरती के लिए तारीख और आरती का समय सेलेक्ट कर लेना है।

स्टेप-5
ध्यान रखना है कि एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति राम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एंट्री पास बुक कर सकता है।

यह भी पढ़ें… Vivah Muhurat: शुरू हो गया शादियों का सीजन, जनवरी से अप्रैल तक कब-कब गूंजेगी शहनाईं

स्टेप-6
फिर आपके सामने अपनी सारी डिटेल भरने के कॉलम दिखेंगे, जिनमें नाम, राज्य, जिला और अन्य चीजें फिल करनी होंगी।

अपनी सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आप रामलला की आरती में आसानी से शामिल हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें… Nazar: बार-बार लग जाती है बुरी नजर? तो इन उपायों से खुद ही उतारे खुद की नजर

अपडेटेड 22:18 IST, January 19th 2024