sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:24 IST, December 4th 2024

संभल के लिए रवाना हुए राहुल और प्रियंका, काफिले को रोकने के लिए पुलिस ने लगाई जगह-जगह बैरिकेडिंग

राहुल गांधी अपनी बहन बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने निकल गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने इनके काफिले को रोक दिया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi with Priyanka Gandhi
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi | Image: PTI/File
Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी बहन बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने निकल गए हैं। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पांच अन्य सांसद भी संभल दौरे के लिए निकले हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने उन्हें जिले में पहुंचने से पहले ही रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है।

राहुल गांधी का काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर पहुंच गया है। पहले से मुस्तैद पुलिस ने राहुल और प्रियंका के काफिले को बॉर्डर पर रोक लिया है। उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों के प्रदर्शन के चलते पहले से भारी जाम लगा है।

राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोका 

राहुल-प्रियंका का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा है। पुलिस ने यहां पहले से ही बैरिकेडिंग लगा रखी थी। यूपी पुलिस राहुल को आगे बढ़ने से रोक रही है। बॉर्डर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस नेता के समर्थन में बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं।

 पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे थे राहुल-प्रियंका

गाजीपुर बॉर्डर पर काफिले के सामने पुलिस के जवान बैरिकेडिंग के पीछे कतार लगाकर खड़े हो गए हैं। बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने राहुल के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। राहुल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने संंभल जाने के लिए निकले थे। मगर पुलिस की तरफ से संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश रोक लगा दी गई है।

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक 

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। हिंसा के बाद से संभल में धारा 163 लागू है। जिला कलेक्टर ने आसपास के जिलों के कलेक्टर को राहुल गांधी और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पत्र भी लिखा था। इससे पहले कांग्रेस और सपा का प्रतिनिधिमंडल भी संभल जाने की जिद पर अड़ा थे। उन्हें भी पुलिस ने संभल पहुंचने से पहले ही रोक दिया था।  

यह भी पढ़ें:संभल हिंसा में फुस्स हुए 9MM कारतूस निकले मेड इन पाकिस्तान, बड़ा खुलासा

Updated 11:39 IST, December 4th 2024