sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:10 IST, January 11th 2025

महाकुंभ के दौरान UP के हर जिले से प्रयागराज के लिए बस चलाएं: CM योगी का अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को राज्य के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसें चलाने का निर्देश दिया है, ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकें।

Follow: Google News Icon
  • share
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath | Image: PTI/File

Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसें चलाने का निर्देश दिया है, ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकें। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के लिए रोडवेज की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिर्फ प्रमुख स्नान पर्वों पर ही नहीं, बल्कि पूरे महाकुंभ के दौरान सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसें संचालित की जाएं।

योगी ने इस बात पर जोर दिया कि बसों की समय सारिणी का व्यापक रूप से प्रचार किया जाना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि बस चालक और परिचालक किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन न करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निजी बस संचालक श्रद्धालुओं से निर्धारित किराये से अधिक राशि न लें और क्षमता से अधिक सवारी लेकर न चलें।

सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए संगम स्नान को सुगम और आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज 7,000 बसें चलाने की तैयारी कर रहा है, जबकि मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें संचालित की जाएंगी।
 

अपडेटेड 17:10 IST, January 11th 2025