पब्लिश्ड 13:36 IST, June 20th 2024
अशरफ की पत्नी जैनब के घर पर चला बुलडोजर, वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनवाया था 50 करोड़ का आलिशान मकान
माफिया ब्रदर्स आईएस 227 के तहत अशरफ की पत्नी जैनब और अशरफ के साले जेड मास्टर ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर एक आलीशान मकान बनाया था।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से उसके रिश्तेदारों पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के घर पर बुलडोजर चला है। माफिया ब्रदर्स आईएस 227 के तहत अशरफ की पत्नी जैनब और अशरफ के साले जेड मास्टर ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर एक आलीशान मकान बनाया था इसकी कीमत लगभग 50 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला सल्लाहपुर का है। यहीं पर वक्फ बोर्ड की जमीन थी, जिस पर जैनब फातिमा के लिए अशरफ ने घर का निर्माण कराया था। इसी निर्माण पर पीडीए का बुलडोजर चला है।
यहां सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी थी। इस प्रॉपर्टी को हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद ने पूर्व मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, अशरफ की पत्नी जैनब, उसका साला सद्दाम व जैद, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया गया है।
अपडेटेड 14:25 IST, June 20th 2024