Published 09:22 IST, December 28th 2024
एक नहीं, 2 नहीं...5 एनकाउंटर; UP में बदमाशों पर काल बनकर टूटी शनिवार की रात, गाजियाबाद-मुजफ्फरनगर से गोंडा तक सुनाई दी चीखें
UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस मुठभेड में 5 खूंखार अपराधी पकड़े गए। ये एनकाउंटर आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और गोंडा में हुए।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों को ढूंढ-ढूंढकर सलाखों के पीछे ठूस रही है। अंदाजा लगा सकते हैं कि बीती रात उत्तर प्रदेश के 5 अलग-अलग जिलों में एनकाउंटर हुए, जिसमें पुलिस के हत्थे कुछ इनामी बदमाश भी चढ़े हैं। शनिवार की रात में उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और गोंडा में हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह हुई इन मुठभेड़ों में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान अपराधियों के पैरों में गोली लगी थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अपराधी पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था, जिसे पुलिस ने मथुरा में पकड़ा है।
UP में एक रात में 5 एनकाउंटर
आगरा: फतेहाबाद पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायर किया था। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने अनिल राठौर नाम के एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल किया। बताया जाता है कि ये अंतरराज्यीय गैंग के साथ जुड़ा हुआ था और किसी बड़ी घटना की फिराक में था। गिरफ्तार अनिल राठौर मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है।
मथुरा: पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामिया अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। वो हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, 4 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक डकैती के संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसके दौरान उसके पैर में गोली लगी। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। अपराधी पर डकैती, चोरी और हत्या की कोशिश जैसे कई मामले दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर: खालापार थाने के सूजडू जंगल में पुलिस ने एक कथित गौकश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। घायल गौकश औसाफ के तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। हालांकि पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, बाइक और गौकशी के उपकरण बरामद किए।
गोंडा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोरहसा चौक इलाके में अपराधियों के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई। एस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उससे लूट और चोरी के गहने, अवैध असलहा और एक बाइक बरामद की।
Updated 09:22 IST, December 28th 2024