Published 13:27 IST, December 26th 2024
UP: कुशीनगर में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो तस्करों को लगी गोली; तीन गिरफ्तार
गौ तस्करों के पास से 2 पिकअप में 15 गोवंशीय पशु और 3 अवैध तमंचा के साथ चार मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच एक बार फिर पशु तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़ की खबर आई है। इस दौरान मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो के पैर में गोली भी लगी है।
इनके पास से 2 पिकअप में 15 गोवंशीय पशु और 3 अवैध तमंचा के साथ चार मोबाइल फोन बरामद किए गए है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पशु तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गौ तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़
मामला पडरौना कोतवाली क्षेत्र का है। बुधवार (25 दिसंबर) की देर रात गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम की गौकशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगी। साथ ही पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान इनके पास से 15 गोवंश,अपराध में प्रयुक्त पिकअप वाहन, अवैध तमंचा, मोबाइल फोन, गोवंशों को क्रूरता से बांधने वाली मजबूत रस्सी को बरामद किया है। गिरफ्तार गौ तस्कर नेबुआ नौरंगिया और हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दो तस्कर हुए घायल
पुलिस के बयान के अनुसार सूचना मिली थी कि कुछ शातिर पशु तस्कर पिकअप वाहन से सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्ते गोवंशों को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे है। इस पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 2 पिकअप वाहन आते दिखाई दिए। टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान अबरेज और अलाउद्दीन के तौर पर हुई है। साथ ही इनका एक अन्य साथी अबरार भागने का प्रयास कर रहा था, जिसको पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
Updated 13:27 IST, December 26th 2024