Published 09:38 IST, December 23rd 2024
BIG BREAKING: सुबह-सुबह पीलीभीत में एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर; AK-47 और पिस्टल बरामद
पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के 3 खालिस्तानी आतंकियों से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई।
Pilibhit Encounter: पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के 3 खालिस्तानी आतंकियों से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीनों आतंकियों अपराधी ढेर हो गए। हालांकि पहले आतंकियों के घायल होने की खबर आई थी। आरोपियों के पास से 2 एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों के नाम प्रताप सिंह (23) पुत्र स्वरूप सिंह, शाहनूर खुर्द कलानूर जिला गुरदास पुर, वीरेंद्र सिंह (23) पुत्र रंजीत सिंह, ऐशबान थाना कलानूर, गुरविंदर सिंह (20) पुत्र गुरदेव सिंह बुढिया कलानूर गुरदासपुर पंजाब हैं।
बताया जा रहा कि पंजाब से तीनों आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना रविवार को पंजाब पुलिस को लगी जिसके बाद पंजाब पुलिस रविवार को पीलीभीत पहुंची थी और पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी। उधर जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस ने रोका तो चला दी गाड़ी
जांच के दौरान पुलिस को तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जाते दिखे, पुलिस को तीनों को देखकर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को रुकने का आदेश दिया, लेकिन तीनों भागने लगे। पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया तो वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पीलीभीत पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों तो कई गोलियां लगी। तीनों आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर आतंकियों से 2AK 47, 2 विदेशी पिस्टल,भारी मात्रा में कारतूस सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल बताए जा रहे हैं।
गुरदासपुर में ग्रेनेड अटैक के मामले में थी तलाश
पंजाब पुलिस को गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड अटैक के मामले में इन तीनों आतंकियों की तलाश थी। गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम इन आतंकियों ने फेंका था।
Updated 13:52 IST, December 23rd 2024