पब्लिश्ड 14:24 IST, September 3rd 2024
नोएडा: कार चालक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, विरोध करने पर दो भाइयों को धमकाया
Noida News: नोएडा के सेक्टर-37 स्थित वाणिज्यिक परिसर में एक कार चालक ने कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मार दी।
Noida News: नोएडा के सेक्टर-37 स्थित वाणिज्यिक परिसर में एक कार चालक ने कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मार दी और जब दो भाइयों ने इसका विरोध किया तो चालक ने उन्हें धमकी दी तथा दुर्व्यवहार भी किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-37 गोदावरी परिसर की है और अंकुर राघव नाम के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संबंधित थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि वह (शिकायतकर्ता) अपनी कार से परिसर में आए थे और जब वह तथा उनका भाई खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी सफेद रंग की एक पोलो कार से आये एक युवक ने उनकी कार तथा वहां खड़े अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़ित ने कार चालक के समक्ष विरोध दर्ज कराया तो तो उसने दोनों भाइयों को धमकी दी। सिंह बताया कि शिकायत के आधार पर सेक्टर-41 निवासी नितीश गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP: भेड़ियों के बाद बाघ का आतंक,सीतापुर में गाय को बनाया निवाला; खौफ से लोग घरों में दुबकने को मजबूर
अपडेटेड 14:24 IST, September 3rd 2024