sb.scorecardresearch

Published 16:52 IST, November 26th 2024

धीरेंद्र शास्त्री पर नहीं हुआ कोई हमला, बाबा ने खुद बताया-यात्रा के दौरान क्या हुआ?पूरा वाकया, VIDEO

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने हमले की खबर को गलत बताते हुए कहा कि फोन गलती से फूलों के साथ आ गया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Attack on Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री पर नहीं हुआ कोई हमला, बाबा ने खुद बताया | Image: X

Attack on Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को एक करने और जातियों के फर्क को खत्म करने के लिए हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले हुए हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर से शुरू हुई हिंदू एकता पदयात्रा सोमवार को उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंची। यात्रा के यूपी पहुंचे पर जगह-जगह बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। मंगलवार को उसकी यात्रा में झांसी पहुंचने पर किसी शख्‍स का मोबाइल बाबा के मुंह पर आकर लगा। जिसके बाद खबर आई की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला हुआ है।

यात्रा के बीच में फेंका गया मोबाइल बाबा बागेश्वर के गाल पर जाकर लगा। इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है, हमें मोबाइल मिल गया है। अब खुद पर हुए मोबाइल हमले पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमले की खबर को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भक्त का फोन गलती से फूलों के साथ आ गया था। उनपर कोई हमला नहीं हुआ है और यात्रा ठीक चल रही है। 

झांसी पुलिस ने दी सफाई

धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने के बाद झांसी पुलिस ने एक ट्वीट और संदेश जारी किया था। इसमें बताया गया कि धीरेंद्र शास्त्री पर हमला नहीं हुआ है। पुष्पवर्षा के दौरान मोबाइल लग गया। वहीं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बाद में बताया कि किसी भक्त का मोबाइल लग गया था। किसी तरह की साजिश नहीं है। ये एक आध्यात्मिक यात्रा है, यहां सब कुछ ठीक है। दोनों राज्य की पुलिस अच्छा काम कर रही है।

ओरछा में पूरी होगी यात्रा

एमपी के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू पदयात्रा शुरू की है, जो 29 नवंबर को ओरछा में पूरी होगी। हजारों भक्तों और समर्थकों के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 100 किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं और उन्हें अभी और चलना है। कुछ लोग यात्रा को रोकने की धमकी भी दे रहे हैं। जिसका बाबा अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं और फिर कदम आगे बढ़ा देते हैं। 

ये भी पढ़ें: चेहरे पर नकाब, 18-20 साल के लड़के और ताबड़तोड़ पत्थरबाजी... संभल हिंसा का पहला VIDEO आया सामने
 

Updated 17:02 IST, November 26th 2024