पब्लिश्ड 14:28 IST, May 7th 2024
निर्वस्त्र कर पीटा, जलाया, प्राइवेट पार्ट में बांध दी ईंट...कानपुर में NEET छात्र से हैवानियत
NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को दो युवकों ने कमरे में बंधक बनाया और बेरहमी से पिटाई की।
Kanpur Crime: यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को दो युवकों ने कमरे में बंधक बनाया और बेरहमी से पिटाई की। उसके बालों को जलाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, इंसानियत की हद उस वक्त पार हो गई जब युवकों ने छात्र को नग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर लटका दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला काकादेव थाना क्षेत्र स्थित कोचिंग मंडी का है। इटावा का रहने वाला 17 वर्षीय छात्र काकादेव में NEET की तैयारी करता था। 18 अप्रैल को छात्र पांडुनगर निवासी गांव के युवकों से मिलने आया था। वहां उसने ऑनलाइन एविएटर गेम खेला था। इसमें वो 20 हजार रुपए हार गया। उसने युवकों से बाद में पैसे लौटाने की बात कही। उसके बाद आरोपियों ने छात्र से हैवानियत की।
मारापीटा, बाल जलाने की कोशिश की और नंगा कर...
आरोपियों ने छात्र को कमरे में बंधक बना लिया। उसे लात घूसों से मारापीटा और निर्वस्त्र कर दिया। उसके बाद सभी आरोपियों ने उसे बारी-बारी से पीटा। आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो छात्र के प्राइवेट पार्ट से रस्सी के सहारे ईंट लटका दी।
वीडियो बनाकर किया वायरल
इस सब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। डीसीपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। आरोपियों पर हत्या का प्रयास, पॉक्सो, बलवा, निर्वस्त्र करने, जलाने, बंधक, मारपीट, गालीगलौज, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 6 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपडेटेड 14:44 IST, May 7th 2024