sb.scorecardresearch

Published 18:33 IST, July 2nd 2024

नारायण साकार हरि, वो बाबा जिनके सत्संग में लग गया लाशों का ढेर, अखिलेश यादव भी टेक चुके हैं माथा

नारायण साकार हरि के लाखों की संख्या में अनुयायी हैं। उनके सत्संग में हजारों के संख्या में लोग शामिल होते हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी भक्तों में शामिल हैं।

Reported by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Narayan Sakar Hari Hathras Satsang Stampede
नारायण साकार हरि, वो बाबा जिसके सत्संग में लग गया लाशों का ढेर | Image: X

Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अभी तक 50 से 60 लोगों की मौत चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिस बाबा का ये सत्संग था उसका नाम नारायण साकार हरि है। जिसे उनके भक्त भोले बाबा के नाम से भी जानते हैं।

भोले बाबा के समागम में हजारों की संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे। पंडाल में भीषण उमस और गर्मी से कई लोग बेहोश भी हुए। जब सत्संग खत्म हुआ लोगों में वहां से निकलने की भगदड़ मच गई। जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई, लोग बिना कोई परवाह किए एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ते गए। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मरने वालों और घायलों में अधिक संख्या महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चे की है।

हाथरस सत्संग के आयोजक

  1. महेश चंद्र
  2. अनार सिंह
  3. संजू यादव
  4. चंद्रदेव
  5. रामप्रकाश

हाथरस घटना पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 25 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। नारायण साकार हरि के जाने के बाद उनकी गाड़ी के पीछे लोगों के भागने से भगदड़ मची। जैसे ही भोले बाबा सत्संग से निकले उनके भक्तों ने पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कई श्रद्धालु मौके पर ही दब गए। लोगों के मुताबिक मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी नहीं था।

अखिलेश यादव भी टेक चुके हैं माथा

नारायण साकार हरि के लाखों की संख्या में अनुयायी हैं। उनके सत्संग में हजारों के संख्या में लोग शामिल होते हैं। मंगलवार को उनका सत्संग मुगलगढ़ी के फुलरई गांव में था, यहां भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। नारायण साकार हरि के भक्तों में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हैं। अखिलेश यादव 2023 में उनके सत्संग में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर अखिलेश ने तस्वीरें शेयर कर लिखा था- नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो।


सीएम ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। प्रशासन कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ FIR कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम ने ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों पर 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें:  PM मोदी ने हाथरस हादसे पर लोकसभा में जताई संवेदना, कहा- पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी

Updated 19:16 IST, July 2nd 2024