sb.scorecardresearch

Published 11:55 IST, August 22nd 2024

मरियम ने की अयोध्‍या की तारीफ तो भड़क गया शौहर, चेहरे पर खौलती दाल फेंक बोल दिया- तलाक, तलाक, तलाक

मरियम को उसके शौहर अरशद ने खूब मारापीटा, गला दबाया और जब वो बेहोश हो गई तो चूल्हे से खौलती दाल उसके चेहरे पर उड़ेल दिया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Muslim Woman
Muslim Woman | Image: Pixabay

मरियम को उसके शौहर अरशद ने खूब मारापीटा, गला दबाया और जब वो बेहोश हो गई तो चूल्हे से खौलती दाल उसके चेहरे पर उड़ेल दिया। इतना ही नहीं, अरशद ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से भगा दिया। मरियम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अयोध्‍या में हुए विकास कार्यों के बाद के बदलाव को देखकर सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की थी।

मरियम किसी तरह अपने मायके बहराइच पहुंची और अपना इलाज कराया। ठीक होने के बाद पहले बहराइच पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि मामला अयोध्या का है तो अयोध्या में ही इसकी रिपोर्ट लिखाओ। अयोध्या पहुंचने पर पुलिस ने कहा कि तुम बहराइच जाओ। मरियम ने सीएम योगी को भी घटना के संबंध में खत लिखा है।

विस्‍तार से जान लीजिए पूरा मामला

मरियम ने बताया कि उसका निकाह 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में रहने वाले अरशद से हुआ था। शादी धार्मिक रीतिरिवाज और राजी-खुशी से संपन्न हुई थी। मरियम अयोध्या में हुई अपनी शादी को लेकर बहुत प्रसन्न थी। मरियम के मन में इस बात की खुशी थी कि जिस अयोध्या का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, वहां उसकी शादी हुई है।

मरियम ने बताया कि अरशद से निकाह के बाद जब वह दिसंबर 2023 में अयोध्या आई और 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महा आयोजन हुआ। उस समय अयोध्या की भव्यता को देखकर उसने अपने पति अरशद से PM मोदी और CM योगी की बहुत तारीफ की। उसने पति अरशद से कहा कि अयोध्या में मोदी-योगी ने बहुत कुछ कर दिया है। अब अयोध्या काफी बदल गई है।

इतने में भड़क गया अरशद

मरियम की इस बात से अरशद भड़क गया। उसने कहा, तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। अगर तुम्हें अयोध्या इतनी ही अच्छी लग रही है तो मैं तुम्हें तलाक देता हूं। इतना ही नहीं, मरियम ने बताया कि अरशद ने उसे पीटा और घर से भगाने लगा। यही नहीं देवर और पति अरशद ने उसका गला तक दबाने का प्रयास किया। सास के कहने पर अरशद ने किचन में चूल्हे पर रखी गरम दाल को लाकर उसके ऊपर फेंक दिया।

अरशद का रिश्‍तेदार कराना चाहता है हलाला

मरियम ने बताया कि अरशद का रिश्तेदार चांद बाबू मुझे हलाला का शिकार बनाना चाह रहा है। वह इसको लेकर मुझ पर दबाव बना रहा है। चांद बाबू कह रहा है कि अरशद से मैं सुलह करवा दूंगा। वरना तुम्हारी बहराइच या अयोध्या के बीच हत्या हो जाएगी। मरियम ने कहा कि इस बात से मैं बहुत डरी हुई हूं। मैंने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

इसे भी पढ़ें- नवाब सिंह से थे शारीरिक संबंध, रेप के वक्‍त भतीजी की चीखें सुन रही थी;कन्नौज रेप में बुआ का कबूलनामा

Updated 11:55 IST, August 22nd 2024