Published 13:05 IST, June 29th 2024
मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने जेल से छूटने पर निकाला जुलूस, योगी की पुलिस ने बता दिया-भौकाल नहीं चलेगा
अभिषेक सिंह उर्फ बाबू को लेने के लिए उसके समर्थक जिला जेल पहुंच गए। जेल के बाहर से दर्जनों गाड़ियों का काफिला निकाला गया।
जमानत पर छूटते ही मुख्तार अंसारी के गुर्गे अभिषेक सिंह उर्फ बाबू ने फिर पुलिस को चैलेंज कर दिया। हालांकि पुलिस ने ये बता दिया कि कभी दबदबा हुआ करता था... अब नहीं रहेगा। दरअसल हुआ ये कि अभिषेक सिंह उर्फ बाबू को लेने के लिए उसके समर्थक जिला जेल पहुंच गए। जेल के बाहर से दर्जनों गाड़ियों का काफिला निकाला गया। सड़क घेर कर चल रहे काफिले के कारण अफरा-तफरी मच गई।
अभिषेक सिंह ने खुद ही इंस्टाग्राम पर काफिले का वीडियो अपलोड किया। जो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने अभिषेक सिंह पर फिर मुकदमा दर्ज कर उसकी हेकड़ी निकाल दी। हालांकि वायरल हो रहा वीडियो कब का है और कितना सच है इसकी पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है।
मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में लगी पुलिस
शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें जेल से जमानत पर छूटा अभिषेक सिंह उर्फ बाबू समर्थकों के साथ कारों काफिला निकालते हुए दिखाई पड़ा। अभिषेक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफिले की फुटेज अपलोड की थी। जो एक्स पर वायरल हुई। एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत ने बताया कि वायरल वीडियो जी-20 चौराहे के पास का है। फुटेज के आधार पर गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
2020 में गिरफ्तार हुआ था अभिषेक सिंह उर्फ बाबू
सितंबर 2020 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया था। एक साथ 42 जगहों पर दबिश देकर गिरोह से जुड़े कई लोगों को दबोचा गया था। जिसमें अभिषेक सिंह उर्फ बाबू भी शामिल था। जिसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई। मुख्तार के साथ जुड़ कर जमीनों पर कब्जा और रंगदारी वसूलने में अभिषेक के शामिल होने का दावा पुलिस ने किया था। आरोपी के पास से कई गाड़ियां भी मिली थी।
अभिषेक सिंह उर्फ बाबू की क्राइम कुंडली
मुख्तार के करीबी अभिषेक सिंह बाबू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कभी लखनऊ के अलीगंज में इसका रौला हुआ करता था। बाबू के नाम की दहशत से लोग कांपते थे। मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ हुए एक्शन में लखनऊ पुलिस ने अभिषेक को गोमती नगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तब बम बनाने का सामान और एक बुलेट फ्रूफ गाड़ी की चाबी बरामद की थी।
Updated 13:09 IST, June 29th 2024