Published 22:46 IST, November 30th 2024
Sambhal: संभल में 13 साल की लड़की से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में मौलवी गिरफ्तार
Sambhal: संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके में एक मस्जिद में 13 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ मौलवी और उसके नाबालिग भाई ने कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास किया।
Sambhal: संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके में एक मस्जिद में 13 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ मौलवी और उसके नाबालिग भाई ने कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना गुन्नौर के मोहल्ला फजल में शुक्रवार को 13 वर्षीय लड़की को मौलवी साजिद और उसका नाबालिग भाई बहला फुसला कर स्थानीय मस्जिद में ले गए जहां उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म का प्रयास किया।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को तीन घंटे मस्जिद में बंद करके रखा और जब लड़की की तलाश शुरू हुई तो मोहल्ले के लोगों के साथ पुलिस ने मस्जिद से लड़की को बरामद किया। विश्नोई ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर पर मौलवी साजिद और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Updated 22:46 IST, November 30th 2024