पब्लिश्ड 16:10 IST, September 1st 2024
मथुरा में हड़कंप, शाही मस्जिद ईदगाह में कार लेकर घुसने लगा शख्स; कहा- बम से उड़ा दूंगा
Mathura: शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ने की धमकी देकर एक युवक ने कार को ईदगाह में ले जाने का प्रयास किया।
Mathura: शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ने की धमकी देकर एक युवक ने कार को ईदगाह में ले जाने का प्रयास किया। युवक की हरकतें देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शीशे तोड़े और युवक को हिरासत में लेकर गोविंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि युवक सनकी है।
ये है पूरा मामला
जमुना पार थाना क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी में रहने वाला पुष्पेंद्र रविवार दोपहर 12:30 बजे वैगनआर कार लेकर ईदगाह में घुसने का प्रयास करने लगा। ईदगाह पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने बैरियर के पास कार को घुसता देख रोकने का प्रयास किया।
युवक पुष्पेंद्र ने कहा कि वह ईदगाह को उड़ा देगा। इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने युवक को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर युवक को हिरासत में लिया और गोविंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह ने बताया कि युवक सनकी किस्म का है। पूछताछ में वह बार-बार पुलिस को घुमा रहा है। युवक का कहना है कि पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। इससे वह नाराज है।
इंडिगो विमान में मिली बम की सूचना
दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान में रविवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-7308 में रविवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। बयान में कहा गया, “नागपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गयी। यात्रियों को जलपान दिया गया।”
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के शौचालय में एक कागज मिला, जिस पर लिखा था कि विमान में बम है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की व्यापक जांच करने के बाद उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाईअड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि विमान अपराह्न दो बजे फिर से अपने गंतव्य की ओर उड़ान भर सकता है।
ये भी पढ़ेंः IIT BHU गैंगरेप के 2 आरोपियों को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
अपडेटेड 16:10 IST, September 1st 2024