पब्लिश्ड 17:04 IST, January 24th 2025
अबतक नहीं गए महाकुंभ, रिजर्वेशन की दिक्कत? तो दिल्ली-NCR वालों के लिए ये है बढ़िया ऑप्शन, इतने बजे खुलती है बस, किराया भी कम
Mahakumbh 2025: हरियाणा राज्य परिवहन पलवल द्वारा आज से महाकुंभ के अवसर पर पलवल से सीधा प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की है।
Mahakumbh 2025 : सनातन आस्था का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव महाकुंभ 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो चुका है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 10 करोड़ से ज्यादा संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं। हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं।
144 साल बाद आए ऐतिहासिक महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हर कोई चाहता है कि इस मौके पर संगम में स्नान किया जाए लेकिन कई लोग ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के बाद भी प्रयागराज नहीं पहुंच पा रही है। वेटिंग लिस्ट के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली-एनसीआर में रह रहे ऐसे लोग हरियाणा रोडवेज की बस से प्रयागराज जा सकते हैं।
890 रुपए में पलवल से प्रयागराज
हरियाणा राज्य परिवहन पलवल द्वारा आज से महाकुंभ के अवसर पर पलवल से सीधा प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की है। ये बस सुबह 8 बजे पलवल से चलेगी और शाम को 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस बस में दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और बच्चों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस बस का पलवल से प्रयागरात तक का किराया 890 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है।
महाकुंभ के हवाई दर्शन कर सकते हैं श्रद्धालु
महाकुंभ में श्रसे संगम क्षेत्र के हवाई दर्शन भी कर सकते हैं। करीब 4000 हेक्टेयर में फैले 25 सेक्टरों वाले मेले का अद्भुत एरियल व्यू लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं को 7 मिनट की इस रोमांचक यात्रा में संगम स्नान और क्षेत्र के दृश्य देखने का अवसर मिलेगा। यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी। इस राइड को www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, वहीं आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है कि मौसम के आधार पर हलिकॉप्टर में सवारी निरंतर संचालित होगी।
इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: नीली आंखों वाली इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा रातोंरात बनी स्टार, फिर महाकुंभ छोड़कर क्यों भागना पड़ा?
अपडेटेड 17:04 IST, January 24th 2025