sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:18 IST, January 14th 2025

दिव्य, भव्य और सुरक्षित... 3.5 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, ATS ड्रोन सिस्टम से निगरानी; ADG ने क्या कहा, VIDEO

एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हाईटेक सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स से पूरे मेले को लैस किया गया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट 

Mahakumbh High Tech Security :  प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव कोशिश रही है। एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हाईटेक सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स से पूरे मेले को लैस किया गया है। वहीं असहज गतिविधियों और किसी भी संभावित खतरों को देखते हुए यूपी एटीएस ड्रोन सिस्टम के जरिए मेले की कड़ी निगरानी कर रही है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में डेप्लॉय किए गए 50 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। वहीं एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।  

अमृत स्नान संपन्न, 3.5 करोड़ ने लगाई डुबकी

महाकुंभ 2025 का पहला अमृत (शाही) स्नान करीब 12 घंटे बाद संपन्न हो गया। जूना अखाड़ा सहित सभी 13 अखाड़ों के संतों ने संगम में स्नान कर अपनी परंपरा निभाई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3.5 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, जिससे माहौल और भी ज्यादा भक्ति से भर गया।

स्टेशन और बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़ 

स्नान के बाद श्रद्धालुओं की घर वापसी शुरू हो गई, जिससे प्रयागराज रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भीड़ जमा हो गई है। रेलवे स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं है। यात्रियों को स्टेशन हॉल में रोककर, आने वाली ट्रेनों के अनुसार प्लेटफॉर्म पर भेजा जा रहा है।

सुबह 6 बजे दिखा अमृत स्नान का अद्भुत दृश्य 

सुबह 6 बजे घाटों पर अद्भुत नजारा था। तलवार, त्रिशूल और डमरू लिए नागा साधु 'हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ स्नान करने पहुंचे। इस महाकुंभ में पहली बार 'शाही स्नान' की जगह 'अमृत स्नान' शब्द का उपयोग किया गया है। अखाड़ों के प्रस्ताव पर यह बदलाव किया गया।

दुनिया का सबसे बड़ा जिला महाकुंभ नगर 

महाकुंभ नगर आज के लिए दुनिया का सबसे बड़ा जिला बन गया। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ दुनिया में कहीं और नहीं देखी गई। अत्यधिक भीड़ के कारण प्रयागराज रेलवे स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए।

यह भी पढ़ें : Photo: मकर संक्रांति पर 'अमृत स्नान' करने उमड़ा जनसैलाब, अद्भुत नजारा

अपडेटेड 19:18 IST, January 14th 2025