पब्लिश्ड 21:27 IST, January 13th 2025
कौन हैं हर्षा रिछारिया? जिन्होंने महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी, 'सबसे सुंदर साध्वी' की क्या है सच्चाई
महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी साध्वी की फोटो और वीडियो वायरल हो गया जिसे लोग सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं।
Mahakumbh Most Beautiful Sadhvi: प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है। आज पहले दिन करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में श्रृद्धा की शाही डुबकी ली। यहां लाखों साधू-संत और साध्वी पहुंचे हुए हैं। लेकिन महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी साध्वी की फोटो और वीडियो वायरल हो गया जिसे लोग सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं।
आपको बता दें कि महाकुंभ में आईं सबसे सुंदर साध्वी जिसे कहा जा रहा है उनका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली हैं। फिलहाल वो उत्तराखंड में रहती हैं। हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर हर्षा के लाखों के फॉलोअर्स है। हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था।
महाकुंभ में साध्वी बनने के पीछे का बताया कारण
वायरल वीडियो में साध्वी से पत्रकार पूछती है कि आप कहां से आई हैं? इसका जवाब देते हुए साध्वी बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, मैं आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। इसके बाद दूसरा सवाल आता है कि आप इतनी सुंदर हैं कभी मन में सवाल नहीं आया की साध्वी जीवन छोड़कर…, इस पर जवाब आता है कि मुझे जो कुछ करना था मैं छोड़कर यह वेश धारण किया है। साध्वी बनने कारण वह सुकून बताती हैं। वीडियो में उन्होंने अपनी उम्र 30 साल बताया और यह भी बताया कि पिछले 2 साल से मैंने यह वेश धारण किया है।
अब जान लीजिए हर्षा रिछारिया के बारे में
हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। ये खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं। हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है। हर्षा खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं।
बॉलीवुड से भी है कनेक्शन
हर्षा रिछारिया का जीवन कभी ग्लैमर और स्टारडम से भरा हुआ था। आज वह खुद को आध्यात्मिक गुरु और साध्वी के रूप में प्रस्तुत करती हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है। भक्ति गानों के एलबम में भी एक्टिंग करती वो नजर आ चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर है खूब फैन फॉलोइंग
इंस्टाग्राम पर इनके 667K फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर इनकी प्रोफाइल पर इनकी खूब रील्स, वीडियो और फोटो पोस्ट हैं। इन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ भी अपने पोस्ट शेयर की हैं।
अपडेटेड 21:50 IST, January 13th 2025