पब्लिश्ड 23:33 IST, January 13th 2025
भव्य, दिव्य, अद्भुत और अलौकिक महाकुंभ...पहले दिन 2 करोड़ लोगों ने ली आस्था की डुबकी, अपनों से मिले 250 बिछड़े लोग
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से शुरू हो चुका है। अब तक 1.65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन स्नान कर चुके हैं।
Mahakumbh 2025 : संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से शुरू हो चुका है। सुबह-सुबह ही श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए अपने दिन की शुरुआत की। आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल की माने तो, महाकुंभ मेला में अब तक 1.65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन स्नान कर चुके हैं।
देश-दुनिया से करोड़ों लोग 144 साल में आने वाले महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संत महात्माओं और कल्पवासियों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी थीं।
महाकुंभ में पहले दिन लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने ली आस्था की डुबकी
अभी भी हर घाट पर स्नान जारी है। बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दो किलोमीटर की लाइन लगातार बनी हुई है। महाकुंभ में श्रद्धालु 30 पांटून पुल से गुजरकर संगम और गंगा, यमुना के पावन तटों पर पहुंच रहे हैं। योगी सरकार ने पहले स्नान के दिन सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाई थी। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर जमा हुए श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार और महाकुंभ प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगम और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कोशिश जारी कर रही है।
UP DGP ने पुलिस-प्रशासन का जताया आभार
महाकुंभ 2025 के पहले दिन शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न होने पर UP के डीजीपी ने पुलिस-प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने लिखा, "मानवता और एकता के महापर्व महाकुंभ 2025 के दौरान पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रथम पवित्र स्नान पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उनके निर्बाध योगदान के लिए मेला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बलों और सभी पुलिस इकाइयों का हार्दिक आभार। भारतीय विरासत की आत्मा और सार यह पावन पर्व सभी के लिए समृद्धि और आशीर्वाद लेकर आए!"
महाकुंभ के पहले दिन अपनों से मिले 250 बिछड़े लोग
प्रयागराज में महाकुंभ के पहले दिन अपनों से करीब 250 से अधिक लोग बिछड़ गए थे जिन्हें मेला प्रशासन ने भूले-भटके शिविर के माध्यम से उनके परिजनों से मिलवाया। मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भूले-भटके शिविर सहित कई भीड़ नियंत्रण पहल की है।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ में आईं सबसे सुंदर साध्वी भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इनका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली हैं। हर्षा ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है। वो खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं।
महाकुंभ में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद
सामने आई जानकारी की माने तो, यूपी पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान महाकुंभ क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। पीएसी, जल पुलिस और घुड़सवार पुलिस भी श्रद्धालुओं की आस्था में तन-मन से सहयोग कर रही है। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि पूरे महाकुंभ क्षेत्र में AI कैमरों से नजर भी रखी जा रही है। हर स्नान घाट पर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है।
महाकुंभ मेला में सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सफाईकर्मचारी मेला क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
ये भी पढे़ंः Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला शुरू, 40 लाख लोगों ने संगम में लगाई डुबकी
अपडेटेड 11:12 IST, January 14th 2025