sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:49 IST, January 8th 2025

महाकुम्भ के जरिए भारत हिंदू एकता ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने में सफल होगा- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने का एक ऐतिहासिक अवसर बताया।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi in Republic Mahasammelanm
Republic महासम्मेलन में सीएम योगी | Image: Republic

CM Yogi on Maha Kumbh : प्रयागराज ( Prayagraj ) में 13 जनवरी को महाकुंभ (Mahakumbh) की शुरुआत हो रही है। इस बार के महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) ने 'महाकुंभ महासम्मेलन' आयोजित किया खास बात यह रही कि इस खास कार्यक्रम में सीएम योगी भी शिरकत करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के साथ बातचीत की। इस दौरन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने का एक ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सिर्फ हिंदू एकता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और विकास का भी संदेश देगा।

सीएम योगी ने कहा कि, भारत का सौभाग्य है कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है। उनके विजन के चलते आज विरासत और विकास का संगम देखने को मिल रहा है। महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक विरासत का ऐसा मंच है, जो न सिर्फ राष्ट्रीय एकता को बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की समृद्ध संस्कृति को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। 2019 में प्रयागराज के महाकुंभ को यूनेस्को ने मानवता की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।

कुंभ के लिए व्यवस्थाओं का खाका तैयार- CM योगी 

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ 2025 में करीब 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए आधुनिक सुविधाएं, त्रिवेणी संगम का भव्य सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रयागराज का हर कोना नए स्वरूप में दिखाई देगा। यह महाकुंभ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक और प्रशासनिक ताकत को प्रदर्शित करेगा।

CM योगी ने दिया खास संदेश 

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज, काशी और अयोध्या के पुनरुत्थान की चर्चा करते हुए कहा कि इन ऐतिहासिक स्थलों को नई पहचान मिली है। महाकुंभ भारत को विश्व में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ध्रुव के रूप में स्थापित करेगा। महाकुंभ 2025 न सिर्फ एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि भारत के सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर भी बनेगा।

इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के आदर्शों की याद दिलाई। सीएम योगी कहा- समाजवादी पार्टी के बबुआ की बात की ये लोहिया जी की राजनीति की बात करते हैं कभी लोहिया जी को पढ़ें भी तो अगर लोहिया जी को अनुसरण करते हैं आप तो आप उनकी ये दो बातें याद रखना पहला सच्चा समाजवादी वो है जो संपत्ति और संतति से दूर रहो इनका उदाहरण आप देख सकते हैं और दूसरा उन्होंने ये कहा कि भारत को अगर समझना हो तो राम कृष्ण और शंकर इन तीनों को पढ़ों और इन तीनों का अनुसरण करो।

डॉक्टर लोहिया को पढ़ेंगे... मुस्लिम परस्ती से बचेंगे 

सीएम योगी बोले- 'भगवान राम उत्तर से दक्षिण और भगवान श्री कृष्ण पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाले हैं और द्वादस ज्योतिर्लिंग के माध्यम से संपूर्ण भारत को जोड़ने भगवान शंकर ये तीन आराध्य देव जिस परंपरा में हों उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है ये डॉक्टर लोहिया जी की बात है। .... तो कम से कम वो लोहिया जी को पढ़ें तो.... अगर वो लोहिया को पढ़ेंगे तो कम से कम मुस्लिम परस्ती से बच पाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को कुछ अच्छा बता पाएंगे। जिन्होंने सिर्फ एक ही बात सोची है एक ही बात जानी है। उन लोगों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।'

इनका बीज नहीं फूटा था हमारे कुंभ की परंपरा उसके पहले से है- CM

सीएम योगी ने आगे कहा कि, 'देव और दानव हमेशा से इसी धरती पर रहते आए हैं जो लोग जोड़ने का काम करते हैं वो देव हैं और दानवों ने हमेशा तोड़ा है। जो लोग डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत की खोज को मानते हैं वो भारत को नहीं समझ पाएंगे भारत को वही समझ पाएंगे जो इस आध्यात्मिक परंपरा को भगवान राम, कृष्ण शिव और शक्ति की परंपरा को जानते हैं वही जान पाएंगे। जब इनका बीज नहीं फूटा था हमारे कुंभ की परंपरा उसके पहले से है। हमारा सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से भी ऊंची गहराई समुद्र तल से भी नीचे तक है इसकी तुलना किसी धर्म और मत से नहीं करनी चाहिए। हमारा सनातन धर्म बहुत बड़ा है हमें ध्यान देना होगा।'

'महाकुंभ महासम्मेलन' कार्यक्रम देखें

अगर आप घर बैठे 'महाकुंभ महासम्मेलन' का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं, तो आज दिनभर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के साथ जुड़े रहे। बुधवार सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर इस महासम्मेलन का लाइव टेलीकास्ट होगा। इसके साथ ही हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस खास कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप हमारी वेबसाइट से भी पल-पल की अपडेट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : MS धोनी का DOG वाला लव, प्यार से यूं किया बालों में कंघी; बेटी जीवा भी..

अपडेटेड 22:49 IST, January 8th 2025