sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 06:47 IST, January 24th 2025

UP News: लखनऊ के किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर; 4 की मौत

राजधानी लखनऊ के किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एख तेज रफ्तार ट्रक ने दो कारों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Four Killed, Seven Injured In Massive Road Accident In Lucknow
लखनऊ के किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा | Image: X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा किसान पथ पर हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक दो कारों को रौंदते हुए चली गई। टक्कर  इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के पखच्चे उड़ गए।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार को इंदिरा नहर के पास किसान पथ पर तीन वाहनों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि की गई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक से ओमिनी वैन और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई।

ट्रक और दो कारों की जबरदस्त टक्कर

घटना पर DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि BBD थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर एक दुखद हादसा हुआ जिसमें 2 गाड़ियां दुर्घटना ग्रस्त हो गई हैं। एक ट्रक इन गाड़ियों से टकराया। एक गाड़ी में लगभग 9 लोग सवार थे, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। दूसरी गाड़ी में 4 लोग सवार थे और कुल 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

हादसे में 4 की मौत

हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम सामने आ गए हैं। मरने वाले में शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) है। पीड़ितों में से तीन वैन में यात्रा कर रहे थे, जबकि एक इनोवा में था। सात घायल व्यक्तियों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

सीएम योगी ने लखनऊ के किसान पथ पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
 

यह भी पढ़ें: Myanmar Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी म्यांमार की धरती

अपडेटेड 07:02 IST, January 24th 2025