पब्लिश्ड 10:55 IST, September 25th 2024
छात्रा को कार में खींचा, होटल ले जाकर गैंगरेप...लखनऊ के अदब को दानिश-अमीन ने किया तार-तार; गिरफ्तार
गैंगरेप की घटना से लखनऊ शर्मसार हो गया है। यहां दानिश और आमीन नाम के दो युवकों ने नाबालिग को अगवा किया फिर होटल ले जाकर गैंगरेप किया।
Lucknow Gangrape: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां स्कूल से घर लौट रही 5वीं की छात्रा को गैर समुदाय के दो युवकों ने कार में खींच लिया। फिर उसे एक होटल में ले गए और सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों ने नाबालिग का वीडियो भी बना लिया फिर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए सड़क पर छोड़ फरार हो गए।
घर आ कर उसने रोते हुए अपने पिता को घटना के बारे में बताया। छात्रा के पिता ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए दोनों आरोपी दानिश और अमीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीडि़ता को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा है। पुलिस होटल का भी सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके।
किडनैप कर ले गए होटल फिर बारी बारी से किया रेप
वारदात लखनऊ के सरोजनी नगर थाना इलाके की है। सोमवार (23 सितंबर 2024) को 14 वर्षीया पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में बच्ची के पिता ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार को भी कक्षा 5 में पढ़ने वाली उनकी बेटी स्कूल गई थी। दोपहर लगभग 1 बजे वह छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान 2 युवक एक कार से पहुंचे और बच्ची का बैग छीनने लगे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसे भी कार में खींच लिया।
इन दोनों आरोपितों के नाम आमीन और दानिश बताए जा रहे हैं। आरोप है कि दोनों पीड़िता का अपहरण कर के कृष्णानगर क्षेत्र में ही पड़ने वाले एक होटल में ले गए जिसका नाम पैराडाइज शाँति इन है। यहां दोनों ने बारी-बारी पीड़िता से गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बनाया। गैंगरेप के बाद दोनों ने बच्ची को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने कहीं मुंह खोला तो न सिर्फ फोटो और वीडियो वायरल कर दिया जाएगा, बल्कि पूरे परिवार का कत्लेआम भी कर दिया जाएगा।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों दानिश और अमीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि होटल का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया गया है जिसके चलते मामले मे आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के 40 टुकड़े! अरशद से था महालक्ष्मी का अवैध रिश्ता, पति हेमंत ने कत्ल पर किए बड़े खुलासे
अपडेटेड 13:56 IST, September 25th 2024